Jammu Kashmir News : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 5 पुलिसकर्मी और एक शिक्षक को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
03 August, 2024
Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर में कथित नार्को-आतंकवाद से संबंध रखने के मामले में 5 पुलिसकर्मी और एक शिक्षक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. इसकी सूचना जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को दी. अधिकारियों ने बताया कि जांच से पता चला है कि सभी आरोपी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और आतंकी ग्रुप द्वारा संचालित नार्को-आतंकवादी नेटवर्क का हिस्सा थे.
पकड़े गए आरोपियों को किया बर्खास्त
जानकारी के अनुसार, जांच के दौरान 5 पुलिसकर्मियों और एक शिक्षक को मादक पदार्थों (Narcotics) की बिक्री के जरिये आतंकवाद में संलिप्त पाया गया. अनुच्छेद के ‘सी’ के तहत राष्ट्रपति या राज्यपाल को ऐसे मामलों में सामान्य प्रक्रिया का सहारा लिए बिना किसी भी कर्मचारी को बर्खास्त करने का अधिकार है. यदि राज्यपाल को लगे कि किसी व्यक्ति ने राज्य की सुरक्षा के खिलाफ कार्य किया है तो उसे बर्खास्त कर सकते हैं. यहां पर बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश होने के चलते जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल नियुक्त हैं.
प्रवर्तन निदेशालय ने भी लिया था एक्शन
यहां पर बता दें कि पिछले महीने जुलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से संबंधित एक नार्को टेरर माड्यूल में शामिल दो आरोपियों का गिरफ्तार किया था. जांच एजेंसी की जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के नाम अरशद अहमद अली और फैयाज अहमद डार है. दोनों आरोपियों को धन शोधन अधिनियम 2002 के प्रावधानों के मुताबिक गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें- SC के फैसले पर केंद्रीय मंत्री आठवले ने दिया बड़ा बयान, एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर का नहीं लाया जाए प्रावधान