Home Top News2 डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक कैप्टन शहीद; 4 आतंकियों के ढेर होने की आशंका

डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक कैप्टन शहीद; 4 आतंकियों के ढेर होने की आशंका

by Sachin Kumar
0 comment
Jammu Doda encounter One army officer seriously injured 4 terrorists suspected killed

Doda Encounter : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कैप्टन को अपनी जान गंवानी पड़ी.

14 August, 2024

Doda Encounter : जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के डोडा जिले के जंगलों में मंगलवार की रात सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. बुधवार को भी जारी इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक कैप्टन शहीद हो गया. जानकारी के मुताबिक, जंगलों में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इसके साथ ही सेना को उम्मीद है कि जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी ढेर हुए हैं. दरअसल, सेना को खून से लथपथ चार बैग मौके से बरामद हुए हैं.

घने जंगलों में हुई मुठभेड़

सेना की व्हाइट नाइट्स कॉर्प्स ने मंगलवार को जानकारी दी कि डोडा जिले के जंगलों में कुछ आतंकियों के छिपे हैं. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि डोडा जिले के शिवगढ़-अस्सार क्षेत्र में छिपे आतंकियों की जानकारी मिलने के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया. तलाशी अभियान के दौरान अचानक मुठभेड़ शुरू हो गई. सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ वाली जगह से खून से लथपथ चार बैग मिले हैं और एम-4 कार्बाइन राइफल बरामद की गई है. इसी दौरान सेना का एक कैप्टन भी शहीद हो गया.

आधे घंटे तक चली गोलीबारी

सुरक्षा बलों के जवानों ने जब गोलीबारी शुरू की तो आतंकी उधमपुर जिले के पटनीटॉप के पास एक जंगल की ओर भागे. करीब आधे घंटे तक रुक-रुककर मुठभेड़ चलती रही. मंगलवार की देर रात थोड़ी देर के लिए सेना ने ऑपरेशन रोक दिया गया और उसके बाद बुधवार को सुबह तलाशी अभियान फिर से शुरू कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 7:30 बजे फिर से गोलीबारी शुरू हुई. आपको बता दें कि 12 जून से लेकर अब तक जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई हैं. इसमें सेना के 16 से अधिक जवान शहीद हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- UP Politics: ‘आपसी खटपट का क्या या झूठी मुस्कानों से ढकी गई है दरार?’, Akhilesh Yadav ने BJP से पूछे ‘कई सवाल’

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00