Japan Earthquake: भारतीय दूतावास ने एडवायजरी में बड़े भूकंप के खतरे के बारे में जापानी सरकार की सलाह का पालन करने को कहा है.
09 August, 2024
Japan Earthquake: जापान में स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए बड़ी एडवायजरी जारी की है. भारतीय दूतावास ने एडवायजरी में बड़े भूकंप के खतरे के बारे में जापानी सरकार की सलाह का पालन करने को कहा है. यह पहली बार है जब जापान ने संभावित बड़े भूकंप यानी नानकाई गर्त (ट्रफ) भूकंप के बारे में ऐसी सलाह जारी की है. वहीं जापान के प्रशांत तट पर शुक्रवार को संभावित बड़े भूकंप के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. प्रधान मंत्री फूमिओ किशिदा (Fumio Kishida) ने भी कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और मंगोलिया की अपनी चार दिवसीय यात्रा को रद्द करने का निर्णय लिया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह देश के संकट प्रबंधन के प्रभारी शीर्ष अधिकारी के रूप में जापान में ही रहेंगे.
टोक्यो में हो सकती है भारी तबाही
भारतीय दूतावास ने कहा कि जापान सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं के लिए तैयारियों के लिए एक सलाह जारी की है. एडवायजरी में दूतावास ने जापान में सभी भारतीय नागरिकों को जापानी अधिकारियों की ओर से जारी सलाह का पालन करने और टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर नजर रखने की सलाह दी. दरअसल, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने नानकाई ट्रफ भूकंप (बड़े पैमाने पर भूकंप की चेतावनी) को लेकर एक आपातकालीन बुलेटिन जारी किया है. जापान सरकार ने एक आपदा प्रतिक्रिया बैठक कर नागरिकों से भूकंप के लिए तैयार रहने को कहा है. वहीं, टोक्यो मेट्रोपॉलिटन सरकार ने कहा है कि बड़ा भूकंप आता है, तो सुनामी (Tsunami in japan) आ सकता है जो द्वीप क्षेत्रों को प्रभावित कर सकती. इससे टोक्यो में भी भारी तबाही हो सकती है.
आपातकालीन योजनाओं की समीक्षा
मौसम एजेंसी की बड़े भूकंप के बढ़ते खतरों को लेकर जारी चेतावनी के बाद जापान में विदेशी मिशनों को भी अपने नागरिकों को संभावित खतरों के बारे में सूचित करना पड़ा है. भारतीय दूतावास के अलावा टोक्यो में स्थित अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा कि हाल में आए भूकंप संबंधी चेतावनी के मद्देनजर हम सभी से अपनी आपातकालीन योजनाओं की समीक्षा करने का आग्रह करते हैं. जापान में आपात स्थितियों की तैयारी करने के लिए दूतावास से संपर्क बनाए रखें. बता दें कि शुक्रवार को जापान में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके पहले गुरुवार को 7.1 और 6.9 तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वहीं इसी साल एक जनवरी को 7.6 तीव्रता का बड़ा भूकंप आया था, जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: पेशावर-मुल्तान की सड़कों पर उतरा लोगों का सैलाब, क्या Pakistan में भी लगेगी Bangladesh जैसी ‘आग’?