Maratha Reservation: मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे (Manoj Jarange) ने मराठाओं के लिए आरक्षण की जरूरत पर सवाल उठाने के लिए दक्षिणपंथी नेता संभाजी भिड़े पर निशाना साधा है.
19 August, 2024
Maratha Reservation: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) को लेकर जारी घमासान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे (Manoj Jarange) ने मराठाओं के लिए आरक्षण की जरूरत पर सवाल उठाने के लिए दक्षिणपंथी नेता संभाजी भिड़े (Sambhaji Bhide) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि दक्षिणपंथी नेता उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की भाषा बोल रहे हैं. दरअसल संभाजी भिड़े ने कुछ दिन पहले कहा था कि मराठों को आरक्षण नहीं मांगना चाहिए.
छगन भुजबल की आलोचना की
मनोज जरांगे ने महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल की भी आलोचना की है, जिन्होंने नासिक में उनकी रैली में शामिल हुए मराठों की संख्या के बारे में बयान दिया था. छगन भुजबल ने कहा था कि 13 अगस्त को नासिक में हुई मनोज जरांगे की रैली में केवल 8000 मराठा आए थे. मनोज जरांगे ने कहा कि अगर छगन भुजबल मराठों की गिनती कर रहे हैं, तो उन्हें क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) का अधिकारी बना दिया जाना चाहिए. वाहनों में मराठों की गिनती करने के लिए एक सीटी थमा दी जानी चाहिए.
हम अपना हक मांग रहे हैं
मनोज जरांगे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार से ओबीसी कोटा से आरक्षण की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मराठा शेर हैं वह अपना कोटा छीन लेंगे, भीख नहीं मांगेंगे. मराठा सरकार से अपना हक मांग रहे हैं. अगर सरकार हमें आरक्षण नहीं देगी, तो हम चुनाव में उतरेंगे.