Bomb Threat : जयपुर में दो निजी अस्पतालों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. बम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई.
18 August, 2024
Bomb Threat : जयपुर में रविवार की सुबह दो निजी अस्पतालों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मोनीलेक और सीके बिरला हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. बम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई. बम निरोधक दस्ता और एटीएस की टीम मौके पर पहुंच कर सर्च अभियान चला रही है.
ईमेल में क्या लिखा गया ?
दोनों अस्पतालों को किए गए ईमेल में लिखा गया है कि ‘अस्पताल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर बम है. अस्पताल के अंदर जितने भी लोग सभी मारे जाएंगे, हर तरफ बस खून ही खून होगा.’ इतना ही नहीं ईमेल में यह भी लिखा गया है कि तुम सभी लोग मौत के ही लायक हो. मेल करने वाले ने इस बार अपनी पहचान भी बताई है. लक्खा आतंकवादी चिंग और कल्टिस्ट ने इसकी जिम्मेदारी ली है. बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद लगातार सर्चिंग टीम बम की तलाश कर रही है.
अस्पतालों में भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद
मोलीनेक और सी के बिरला हॉस्पिटल के अधिकारियों ने बताया कि सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. दोनों ही अस्पतालों में भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद है. जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि अब तक चार अस्पतालों ने कहा है कि उन्हें बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते को अस्पतालों में भेजा गया है.
कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही अस्पतालों को एक ही समय पर ईमेल भेजा गया है. इसके अलावा दोनों ईमेल भेजने वाले का एक ही आईपी एड्रेस है. पुलिस की टीम लगातार अस्पतालों में जांच कर रही है. हालांकि अभी तक पुलिस को किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. माना जा रहा है फर्जी धमकी दी गई है.
यह भी पढ़ें : कोलकाता दुष्कर्म कांड के बाद जागी ममता सरकार, महिलाकर्मियों की सुरक्षा के लिए लिया बड़ा फैसला