Bangladesh Violence News : बांग्लादेश से डरावनी तस्वीरें सामने आई रही हैं. एक तस्वीर में प्रदर्शनकारी बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ति को तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
05 August, 2024
Bangladesh Violence News : बांग्लादेश में आरक्षण के मामले को लेकर हो रहा विरोध प्रदर्शन अब बेकाबू हो गया है. देश के हालात इस कदर बिगड़ गए कि पीएम शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ गया. इसी बीच प्रदर्शनकारियों की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें प्रदर्शनकारी बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ति को तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी मूर्ति के सिर का हिस्सा लोगों ने हथौड़े से मार मारकर तोड़ दिया.
शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति को भी नहीं छोड़ा
आरक्षण के मसले को लेकर लोगों में इतना गुस्सा है कि उन्होंने अपने राष्ट्रपिता कहे जाने वाले बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति को भी नहीं छोड़ा और उसे तोड़ दिया. बता दें कि बांग्लादेश की राजनीति में शेख मुजीबुर रहमान ठीक उसी तरह हैं जैसे कि भारत में महात्मा गांधी हैं. बांग्लादेश के लोग मुजीबुर रहमान को बंगबंधु के नाम से बुलाते हैं, लेकिन हिंसा इस कदर भड़क गई है कि लोगों के मन में केवल गुस्सा है.
प्रदर्शनकारी पीएम आवास में घुस गए
पीएम के इस्तीफे के बाद प्रदर्शनकारी ढाका स्थित प्रधानमंत्री के आवास में घुस गए. इतना ही नहीं तस्वीरों में लोग पीएम आवास से सामान ले जाते हुए भी नजर आ रहे हैं. हालांकि सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान (Waqar-Uz-Zaman) ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. बता दें कि आरक्षण के मुद्दे को लेकर देश में पहले भी की बार हिंसा भड़क चुकी है. लोगों की मांग थी कि 1971 के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के लिए 30 प्रतिशत सरकारी नौकरियों में आरक्षण को खत्म किया जाए.
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में सेना ने लगाया बेमियादी कर्फ्यू , इंटरनेट सेवाएं ठप