Auto Taxi Strike: दिल्ली-NCR में ऐप आधारित कैब सेवाओं के विरोध में दूसरे दिन भी ऑटो-टैक्सी चालक यूनियनों ने चक्का जाम किया है
23 August, 2024
Auto Taxi Strike: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में ऑटो-टैक्सी चालक यूनियनों ने ऐप-आधारित कैब सेवाओं के विरोध में दूसरे दिन भी चक्का जाम किया है. उनके इस विरोध का असर दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में देखा जा रहा है. दिल्ली ऑटो टैक्सी ड्राइवर्स का कहना है कि ओला (OLA), उबर (Uber) और रैपिडो (Rapido) जैसे कैब एग्रीगेटर्स उनकी आजीविका को प्रभावित कर रहे हैं. इससे उनकी आमदनी में काफी फर्क पड़ रहा है.
लोगों को हो रही दिक्कत
ऑटो-टैक्सी चालक यूनियनों की हड़ताल से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ओला, उबर, एंड्रॉयड रैपीडो के खिलाफ हड़ताल की वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बस अड्डे, अस्पताल, ऑफिस के लिए भी जाने वाले लोगों को हड़ताल के चलते काफी परेशानी हो रही है.
वसूला जाता है ज्यादा किराया
ऑटो चालकों का कहना है कि ऐप बेस्ड कंपनियां ग्राहकों से कई गुना ज्यादा किराया वसूलती हैं लेकिन ड्राइवरों को 6 से 9 रुपये प्रति किलोमीटर का ही भुगतान करती हैं. उन्होंने कहा कि कैब कंपनियों की मनमानी की वजह से हमें अपना परिवार चलाने में मुश्किल होती है. टैक्सी ड्राइवरों ने केंद्र और दिल्ली सरकार से कंपनियों की मनमानी रोकने की अपील की है. साथ ही सभी प्राइवेट ऐप बंद करके सरकारी ऐप शुरू करने की मांग की है.