Sex Ration In India: सरकार ने सेक्स रेशियो को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें बताया गया कि साल 2036 तक प्रति 1000 पुरुषों पर 952 महिलाओं के पहुंचने की उम्मीद है.
13 August, 2024
Sex Ration In India: भारत में लिंगानुपात साल 2011 के प्रति एक हजार पुरुषों पर 943 महिलाएं के स्तर से बढ़कर 2036 में प्रति 1000 पुरुषों पर 952 महिलाएं होने की उम्मीद है. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा 12 अगस्त को जारी कि गई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2036 की जनसंख्या में साल 2011 के मुकाबले महिलाओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2036 तक भारत की जनसंख्या 152.2 करोड़ तक पहुंच सकती है. इनमें महिलाओं की संख्या 48.8 फीसदी हो सकती है.
साल 2011 के आंकड़ों में दिखा असर
ये साल 2011 के 48.5 से आंकड़े से थोड़ा सा ज्यादा है. साल 2023 में ये अनुपात प्रति 1000 पुरुषों पर 943 महिलाएं था. इसमें कहा गया कि 15 साल से कम आयु के व्यक्तियों का अनुपात 2011 से 2036 तक घटने का अनुमान है, जिसका कारण संभवतः फर्टिलिटी रेट में कमी आना है. इसके विपरीत इस अवधि के दौरान 60 साल और उससे ज्यादा आयु की जनसंख्या के अनुपात में उल्लेखनीय बढ़ोतरी का पूर्वानुमान लगाया गया है.
क्यों किया जाता है Sex Ratio इस्तेमाल?
सेक्स रेशियो का उपयोग प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या को डिस्क्राइब करने के लिए किया जाता है. भारत में महिलाओं की जनसंख्या का पता लगाने के लिए और पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या कितनी है. इनके आंकड़े बताने के लिए लिंगानुपात का उपयोग किया जाता है.
यह भी पढ़ें : अवधेश को अखिलेश ने दी ‘चुनौती’, UP उपचुनाव में जीत के लिए SP ने नियुक्त किए प्रभारी