Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics) में भारतीय एथलीटों ने अभी तक कुल 6 पदक अपने नाम किए हैं.
10 August, 2024
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics) में अब तक भारत (India) का सफर शानदार रहा है. भारत ने अब तक 6 पदक अपने नाम किए हैं. वहीं, टोक्यों ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में भारत को कुल 7 मेडल मिले थे. फिलहाल भारत पिछले ओलिंपिक से अभी 1 मेडल पीछे है. लेकिन फिर भी पेरिस ओलिंपिक भारतीय दल के लिए खास रहा है.
इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल
पेरिस ओलिंपिक में भारत के लिए पहला मेडल भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने जीता है, उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत को ब्रॉन्ज दिलाया. इसके बाद भारतीय पुरुष निशानेबाज सरबजोत सिंह और स्वप्निल कुसाले ने भी भारत की झोली में कांस्य पदक दिलाया. शूटिंग में भारत को इस बार 3 मेडल मिले हैं. कुश्ती में अमन सहरावत (Aman Sehrawat) को 57 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक मिला है. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भारत को जैवलिन थ्रो में पहला सिल्वर मेडल दिलाया है. वहीं, भारतीय हॉकी टीम ने भी ब्रॉन्ज जीता. भारत के अब तक 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मेडल मिला है. इस ओलिंपिक में भारत को अभी तक एक भी गोल्ड नहीं मिला है.
ओलिंपिक में अब तक हुए कुल 41 मेडल
बता दें कि पेरिस ओलिंपिक की शुरूआत से पहले भारत के पास 35 पदक थे. भारतीय एथलीटों ने अभी तक पेरिस ओलिंपिक में 6 पदक जीतकर मेडल की संख्या 41 कर दी है. भारतीय खिलाड़ियों ने पेरिस ओलिंपिक में 16 खेलों में हिस्सा लिया है. पदकों की संख्या और भी हो सकती थी लेकिन इस बार मेडल जीतने में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन चूक गईं.
यह भी पढ़ें: Aman Sehrawat कौन हैं, जिन्होंने Paris Olympics 2024 में बढ़ाई देश की शान