Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक में 57 किग्रा फ्री-स्टाइल वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अमन सहरावत ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले से पहले अपना काफी वजन घटाया था.
10 August, 2024
Paris Olympics 2024: अमन सहरावत ने भारत के लिए रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. पेरिस ओलिंपिक 2024 में 57 किलोग्राम फ्री-स्टाइल वर्ग में उनका मुकाबला 13-5 से प्यूर्टो रिको के रेसलर के साथ था. अमन अपने हर मैच में पूरे दम के साथ लड़े, लेकिन उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए काफी मेहनत की. साथ ही मेडल जीतने के बाद अमन ने बताया कि कैसे रातोंरात उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद कैसे अपने लक्ष्य को पूरा किया?
रात भर जिम में बहाया पसीना
अमन ने बताया कि ब्रॉन्ज मेडल के मैच से पहले रात भर उन्होंने जिम में पसीना बहाया था. इसके साथ ही खूब जॉगिंग भी की थी. अमन को डर था कि कहीं उनका वजन न बढ़ जाए. हाल ही में विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. अमन को भी वही डर सता रहा था, इसलिए उन्होंने पहले ही सावधानी बरती. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना 4 किलोग्राम वजन घटाया.
अमन को भी सता रहा था विनेश वाला डर
भारतीय रेसलर विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन गोल्ड मेडल के मैच से पहले उनका वजन नियम के हिसाब से ज्यादा था. इसी वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया. बस फिर क्या था अमन को भी विनेश जैसा डर सताने लगा. इसके बाद ही अमन ने रात भर जीम में पसीना बहाकर अपना (BMI Body mass index) मेंटेन रखा.
यह भी पढ़ें : Aman Sehrawat कौन हैं, जिन्होंने Paris Olympics 2024 में बढ़ाई देश की शान