Team India New Bowling Coach: पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम का नया बोलिंग कोच बनाया है.
14 August, 2024
Team India New Bowling Coach: भारतीय क्रिकेट टीम को नया बोलिंग कोच मिल गया है. नए बोलिंग कोच के रूप में पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने जिम्मेदारी ली है. मोर्ने मोर्कल 1 सितंबर से टीम इंडिया (Team India) के साथ जुड़ेंगे. BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. मोर्ने मोर्केल टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की पहली पसंद थे. IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए साथ में दोनों काम कर चुके हैं. मोर्ने मोर्कल इससे पहले पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच रह चुके हैं.
पूर्व भारतीय कोच पारस म्हाम्ब्रे की लेंगे जगह
बता दें कि टीम इंडिया में अभी तक बोलिंग कोच की जिम्मेदारी पारस म्हाम्ब्रे संभाल रहे थे. अब मोर्ने मोर्कल उनकी जगह लेंगे. बॉलिंग कोच के तौर पर मोर्ने मोर्केल के कार्यकाल की शुरुआत 19 सितंबर से शुरू हो रहे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से होगा. मोर्ने मोर्कल निजी कारणों से श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया से नहीं जुड़ पाए थे.
मोर्ने मोर्कल का इंटरनेशनल करियर
मोर्ने मोर्कल ने 2006 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. उन्होंने 2006 से 2018 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम के बॉलिंग कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था.
यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 में इन खिलाड़ियों ने किया देश का नाम रोशन, देखिए शानदार तस्वीरें