Angry Young Man Documentary Idea : सलीम-जावेद की कैमिस्ट्री पर बेस्ड ‘एंग्री यंग मैन’ इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म की डायरेक्टर जोया अख्तर ने बताया कि उन्हें सलीम खान के साथ सुबह की वॉक से इस डॉक्यूमेंट्री को बनाने का आइडिया मिला था.
18 August, 2024
Angry Young Man Documentary Idea : बॉलीवुड के सबसे हिट राइटर्स की जोड़ी सलीम-जावेद (Salim Khan- Javed Akhtar) की डॉक्यूमेंट्री ‘एंग्री यंग मैन’ (Angry Young Man) को कुछ दिनों से चर्चा तेज है. डायरेक्टर जोया अख्तर ने डॉक्यूमेंट्री को लेकर कई बड़े खुलासे भी किए हैं. हाल ही में जोया अख्तर ने बताया कि उन्हें एंग्री यंग मेन बनाने का आइडिया सुबह की सैर से मिला. दरअसल, लेखक सलीम खान अक्सर जोया अख्तर को सुबह की सैर के वक्त उनके बचपन की कहानियां सुनाया करते थे. जिसके बाद जोया अख्तर को इस डॉक्यूमेंट्री बनाने का आइडिया आया.
फिल्मेकर जोया अख्तर ने किया खुलासा
आपको बता दें कि इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज को जावेद अख्तर की बेटी और फिल्मेकर जोया अख्तर ने प्रोड्यूस किया है. हाल ही में जोया ने बताया कि वह साल 2018 से ही सलीम खान और जावेद अख्तर पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के बारे में सोच रही थीं. साथ ही जोया ने कहा कि उन्होंने साल 2020 में महामारी के दौरान इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया था.
‘सलीम अंकल ने सुनाई बचपन की कहानियां’
जोया अख्तर ने बताया कि सलीम अंकल बैंडस्टैंड में अक्सर टहला करते थे और मैं उनके साथ टहलने जाया करती थी. कभी-कभी हम यूं ही इधर-उधर घूमते रहते थे, जैसे कि अगर वह थोड़ी देर के लिए बैठे हैं, तो मैं बस उनके पास जाकर आराम से बैठ जाया करती थी. इसके बाद वो मुझे कहानियां सुनाते थे और कई बचपन की कहानियां सुनने के बाद मेरे दिमाग में एक डॉक्यूमेंट्री बनाने का सुझाव आ गया.
Angry Young Man कब होगी रिलीज?
डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ 20 अगस्त को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. तीन पार्ट की इस सीरीज को सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की सलमान खान फिल्म्स, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी का एक्सेल एंटरटेनमेंट और जोया अख्तर और रीमा कागती की ‘टाइगर बेबी फिल्म्स’ ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
यह भी पढ़ें : रंग लाई सालों की मेहनत, जानें कब और कहां देख पाएंगे ‘Angry Young Man’