Easter in india: भारत विविधताओं से भरा देश है. ऐसे में भारत के रीति-रिवाज ईस्टर सेलिब्रेशन को और ज्यादा हैपनिंग बना देते हैं. चलिए जानते हैं भारत के कौन सी जगहों पर सेलिब्रेट किया जाता है ईस्टर.
3 April, 2024
Places to visit in easter: क्रिसमस के बाद, ईस्टर एक और महत्वपूर्ण त्योहार है जो ईसाइयों द्वारा मनाया जाता है. ईस्टर को एक नए जीवन, आशा और प्रेम की शुरुआत के तौर पर मनाया जाता है. ईस्टर बलिदान, प्रार्थना और उपवास के 40 दिनों के समापन का प्रतीक है. इस त्योहार को टेस्टी फूड, ड्रिंक्स, म्यूजिक और डांस का आनंद उठाते हुए फैमिली और प्रियजनों के साथ मनाते हैं. भारत विविधताओं से भरा देश है. ऐसे में भारत के रीति-रिवाज ईस्टर सेलिब्रेशन को और ज्यादा हैपनिंग बना देते हैं. चलिए आज हम आपको बताएंगे भारत के कौन सी जगहों पर सेलिब्रेट किया जाता है.
गोवा
ईस्टर के दौरान गोवा के हर चर्च में जुलूस और सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है. हालांकि, यहां के पणजी चर्च ऑफ मैरी इमैक्युलेट कॉन्सेप्शन जैसे चर्च बड़े कार्यक्रम होस्ट करते हैं. इस दौरान यहां नुक्कड़ नाटक, म्यूजिक, और डांस आयोजित किए जाते हैं. गोवा में कार्निवल अपने वाइव्रेंट कलर के लिए जाने जाते हैं.
मुंबई
मुंबई पारंपरिक रूप से ईस्टर का जश्न मनाने के लिए लोग चर्च में जाकर सेवाएं और प्रार्थनाएं करते हैं. इस दौरान आप मुंबई के फेमस चर्चों में जा सकते हैं. बांद्रा का एक पेमस चर्च माउंट मैरी बेसिलिका है, जिसको बेसिलिका ऑफ अवर लेडी ऑफ द माउंट के नाम से भी जाना जाता है. मुंबई के कोलाबामें अफगान चर्च, बांद्रा में सेंट एंड्रयूज चर्च और फोर्ट में सेंट थॉमस कैथेड्रल में ईस्टर सेलिब्रेट किया जाता है.
सिक्किम
सिक्किम अपनी नेचुरल ब्यूटी के चलते एक बेहतरीन हॉलिडे स्पॉट है. यहां आपको जीव-जंतुओं और पेड-पौधों के अदभुत नजारे देखने को मिलेंगे. इस दौरान आप शांति का संदेश देने वाले कई मठों का दौरा कर सकते हैं. साथ ही ईस्टर की रैलियों और सिंगिंग में हिस्सा ले सकते हैं. इसके अलावा आप दोस्तों के साथ ट्रैकिंग, राफ्टिंग और रोपवे जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Beautiful villages: ये हैं दुनिया के 5 सबसे खूबसूरत गांव