Home Tourism Ranbir Kapoor और Alia Bhatt के फेमस Proposal Spot ‘मसाई मारा’ पर पहुंचा ट्रैवल इन्फ्लुएंसर कपल

Ranbir Kapoor और Alia Bhatt के फेमस Proposal Spot ‘मसाई मारा’ पर पहुंचा ट्रैवल इन्फ्लुएंसर कपल

by Live Times
0 comment
Ranbir-Alia Iconic Proposal Spot

Ranbir-Alia’s Iconic Proposal Spot: ट्रैवल इन्फ्लुएंसर एक कपल ने मसाई मारा में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के पॉपुलर प्रपोज़ल स्पॉट का दौरा किया. जहां कि वीडियो अब तेजी से वायरल हो रही है.

Ranbir-Alia’s Iconic Proposal Spot: बॉलीवुड के प्यारे कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अक्सर लाइमलाइट में बनें रहते हैं. दोनों की शादी को काफी समय हो चुका है, लेकिन आज भी उनके प्रपोज़ल स्पॉट की चर्चा होती है. कपल का मसाई मारा में प्रपोजल आज भी प्रशंसकों को आकर्षित करता है. उनके सपनों भरे वेकेशन की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह जादुई पल कैद हो गया जब रणबीर ने एक घुटने पर बैठकर आलिया से शादी के लिए पूछा था. इसके बाद से ये स्पॉट काफी वायरल भी हुआ. वहीं अब एक कंटेंट क्रिएटर ने हाल ही में अपने मसाई मारा एडवेंचर का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने उसी गाइड को पेश किया जो रणबीर और आलिया की रोमांटिक सफारी का हिस्सा था. अब रणबीर-आलिया के बाद ये लोग भी छा गए हैं.

कौन है ये ट्रैवल इन्फ्लुएंसर कपल ?

इन इन्फ्लुएंसर का नाम तान्या खानिजॉ और ईशान जोशी है, जिन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर मसाई मारा की अपनी यात्रा का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा गया. तान्या बताती हैं कि न केवल वे ठीक उसी जगह पर गए जहाँ रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को प्रपोज़ किया था , बल्कि उनके साथ वही गाइड जेम्स भी था, जो उस यादगार पल के दौरान रणबीर-आलिया के साथ था.

इसी वीडियो में, तान्या ने आगे बताया कि कैसे सफारी के दौरान जेम्स की निगरानी में उन्होंने फन किया. जेम्स ने उनके अनुभव को और भी रोमांचक बना दिया था क्योंकि वह सारी अच्छी जगहों को जानते थे. वहीं वीडियो के एंड में जेम्स कंटेंट क्रिएटर्स का गर्मजोशी से नमस्ते कहकर अभिवादन करते हुए दिखाई देते हैं.

आलिया ने बताई थी प्रपोज़ल की कहानी

एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने खुलासा किया थी कि रणबीर ने प्रपोज़ल को सभी से छुपा कर रखा था, उन्होंने अपने साथ रिंग भी रखी थी और शादी का प्रस्ताव रखने के लिए मसाई मारा की जगह को चुना. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि रणबीर ने उन पलों की तस्वीरें खींचने के लिए अपने गाइड की व्यवस्था की थी.

यह भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की नई ‘दयाबेन’ का First Look हुआ LEAK!

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00