Offbeat Locations: अगर आप ऐसे लोगों में से हैं जो ऑफरोडिंग पसंद है तो आज हम आपको दिल्ली के पास कुछ ऑफबीट प्लेस बताएंगे, जिनको आप सड़क मार्ग से आसानी से कवर कर सकते हैं. चलिए जानते हैं ऑफरोडिंग के लिए दिल्ली के पास ऑफबीट डेस्टिनेशन्स.
02 May, 2024
Offbeat Places Near New Delhi: मनाली, शिमला, जयपुर, मसूरी और ऋषिकेश जैसी जगहों पर जाना मजेदार है लेकिन क्या आप कभी किसी ऐसी जगह पर गए हैं जिसके बारे में कम लोगों को पता है. ऐसी जगहों की खास बात ये है कि यहां कम भीड़-भाड़ के कारण ताजी हवा और शांति का एहसास होता है. अगर आप ऐसे लोगों में से हैं जो ऑफरोडिंग पसंद है तो आज हम आपको दिल्ली के पास कुछ ऑफबीट प्लेस बताएंगे, जिनको आप सड़क मार्ग से आसानी से कवर कर सकते हैं. आइए जानते हैं दिल्ली के पास ऑफबीट डेस्टिनेशन्स.
चकराता, उत्तराखंड
उत्तराखंड के नॉर्मल हॉटस्पॉट को छोड़कर विशाल पहाड़ों और खूबसूरत नजारों के बीच चकराता की जादुई ट्रैकिंग में कदम रखें. ये दिल्ली से 319 किमी दूर है. यहां पर खूबसूरत टाइगर फॉल्स और किमोना फॉल्स तक पहुंचने के लिए ट्रेक करें, वॉटर रैपलिंग करें, स्कीइंग करें और स्थानीय फूड का आनंद लें.
दौसा, राजस्थान
अगर आप राजस्थान के ज्यादातर भीड़-भाड़ वाले शहरों से ऊब चुके हैं, तो रॉयल और क्लासी फील लेने के लिए दौसा जाएं. ये दिल्ली से 258 किमी दूर है. यहां पर आप मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, गोपीनाथ मंदिर और भानगढ़ किले के सुंदर नजारों का आनंद उठा सकते हैं.
फागू, हिमाचल प्रदेश
फागू एक परीकथा जैसा हिल स्टेशन है जो हिमाचल प्रदेश के कुफरी की देवभूमि में हरी-भरी वनस्पतियों और शानदार पहाड़ों के बीच स्थित है. ये दिल्ली से 380 किमी दूर है. यहां पर आप स्कीइंग, कैंपिंग और ट्रैकिंग कर सकते हैं.
अलवर, राजस्थान
अलवर वीकेंड ट्रिप के लिए एक बेहतरीन प्लेस साबित हो सकता है जिसको 2 दिनों में कवर किया जा सकता है. यहां की शाही वास्तुकला आपका मन मोह लेगी. ये दिल्ली से 165 किमी दूर है. यहां पर आप सरिस्का टाइगर रिजर्व में वन्यजीव सफारी के लिए जाएं, प्राचीन कलाकृतियां देखें और भानगढ़ किला, अलवर संग्रहालय और सिलिसेढ़ लेक पैलेस देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Summer Vacation: समर वेकेशन में घूम सकते हैं भारत के ये 4 खूबसूरत गांव