Train travel in india: भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगहे हैं जिनका आनंद केवल ट्रेन के माध्यम से ही लिया जा सकता है. चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो मनमोहक ट्रेन यात्राएं.
4 April, 2024
Best train journeys in india: भारत में ऐसे स्थान हैं जिनका आनंद केवल ट्रेन द्वारा ही लिया जा सकता है। यदि आप भारत की वास्तविक सुंदरता का आनंद लेना चाहते हैं, तो इन मनोरम ट्रेन यात्राओं पर एक बार जरूर जाएं. ये ट्रेन यात्राएं आपकी जर्नी को हमेसा के लिए यादगार बनाती हैं. आइए जानते हैं भारत के उन वो ट्रेन मार्ग जो जर्नी को मजेदार बनाते हैं.
मुंबई से गोवा, कोंकण रेलवे
पश्चिमी घाट के माध्यम से एक सुंदर ट्रेन यात्रा, 310 मीटर से गिरते अद्भुत दूधसागर झरने से होकर गुजरना, आप पश्चिमी घाट की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं जिसमें पहाड़ियाँ और झरने हैं.
जम्मू से बारामूला, कश्मीर घाटी रेलवे
जम्मू से बारामूला रेलवे आपको मनमोहक बर्फ से ढके पहाड़ों, ऊंचाई वाले दर्रों, सुरंगों और चिनाब नदी से होकर ले जाती है. आश्चर्यजनक दृश्य सौंदर्य की दृष्टि से काफी मनभावन हैं.
भुवनेश्वर से ब्रह्मपुर, चिल्का रूट
पूर्वी घाट और चिल्का झील के साथ तीन घंटे की सुंदर यात्रा बेहद खूबसूरत है. आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस जगह पर एक हफ्ते की छुट्टी का प्लान बना सकते हैं.
न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे
हिमालय की तलहटी में बसा दार्जिलिंग सबसे बेहतरीन दृश्य प्रस्तुत करता है जिसे आप मिस नहीं कर सकते. ट्रेन यात्रा एक खूबसूरत नजारे दिखाती है जिसे आप हमेशा याद रखेंगे.
कन्याकुमारी से त्रिवेन्द्रम, आइलैंड एक्सप्रेस
अगर आप ट्रेन से साउथ भारत की खूबसूरती का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो कन्याकुमारी से तिरुवनंतपुरम तक की यात्रा का प्लान बना सकते हैं. यह ट्रेन यात्रा आपको नारियल के पेड़ों, धान के खेतों और जंगलों के जबरदस्त नजारे दिखाएगी.
यह भी पढ़ें: Beautiful villages: ये हैं दुनिया के 5 सबसे खूबसूरत गांव