Summer Destination: आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे खूबसूरत गांव बताएंगे, जहां पर जाकर आप शांत माहौल और प्रकृति के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं. यानी की ये जगहें फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शांति भरे अच्छे पल बिताने के लिए बेहतरीन हैं. आइए जानें हैं भारत के खूबसूरत गांव.
30 April, 2024
Beautiful villages in india: समर वेकेशन की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में अगर आप गर्मी से बचने के लिए किसी हिल स्टेशन का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे खूबसूरत गांव बताएंगे, जहां पर जाकर आप शांत माहौल और प्रकृति के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं. यानी की ये जगहें फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शांति भरे अच्छे पल बिताने के लिए बेहतरीन हैं. चलिए जानते हैं मई में घूमने के लिए भारत के खूबसूरत गांव.
कलाप, उत्तराखंड
उत्तराखंड के राजसी हिमालय में बसा कलाप गांव एक नेचर लवर का सपना है. अपने प्राचीन घास के मैदानों, ऊंची चोटियों और चमचमाती नदियों के साथ, यह गांव शहर के शोरक-शराबे से दूर एक शांत वातावरण प्रदान करता है.
वर्कला, केरल
केरल का तटीय गांव वर्कला प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक शांति का मिश्रण है. अरब सागर की ओर देखने वाली एक चट्टान के ऊपर स्थित, यह गांव खूबसूरत समुद्र तटों, प्राचीन मंदिरों और एक शांत वातावरण प्रदान करता है.
मावलिनोंग, मेघालय
मेघालय की हरी-भरी पहाड़ियों में बसे मावलिननॉन्ग गांव को अक्सर ‘एशिया का सबसे स्वच्छ गांव’ कहा जाता है. ये गांव शांत माहौल, झरने, पुलों और खूबसूरत बगीचों से घिरा हुआ है. नेचर के खूबसूरत नजारों की सैर करें.
जांस्कर, लद्दाख
जो लोग अलग रोमांच की तलाश में हैं. वो लद्दाख के सुदूर गांव जांस्कर की यात्रा कर सकते हैं. ऊंची चोटियों और प्राचीन मठों के बीच बसा यह ऊंचाई वाला गांव मॉर्डनाइजेशन से दूर दुनिया की झलक पेश करता है. जमी हुई नदियों के पार ट्रेक करें, अपने आप को समृद्ध बौद्ध संस्कृति में डुबो दें.
यह भी पढ़ें: Snow Places in India: भारत की इन 6 जगहों पर गर्मियों में भी ले सकते हैं बर्फबारी का मजा