April Vacation : अप्रैल का महीना छुट्टियों का मंथ होता है. इस समय बच्चों के स्कूल भी बंद हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन जगहों पर एक नजर जरूर डालें.
April Vacation : इस भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत ही कम समय ऐसा होता है जब आप अपने परिवार के साथ होते हैं. कभी ऑफिस का काम तो कभी किसी वजह से आप बिजी रहते हैं. ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं तो अप्रैल का महीना सबसे अच्छा है. इस महीने में बच्चों की भी स्कूल की छुट्टियां होती हैं. ऐसे में अगर आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन जगहों पर एक नजर जरूर डालें.
तवांग

तवांग भारत के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. ये शहर अरुणाचल प्रदेश में समुद्र तल से 2,669 मीटर की ऊंचाई पर है. इसके आसपास सुंदर पहाड़ हैं जिसे देख आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा और आपके बच्चे भी खुश हो जाएंगे और अगर इस जगह पर बर्फबारी हो जाए तो ये जगह और भी ज्यादा सुंदर हो जाती है. इस जगह पर पहाड़, झील और जंगल हैं.
पचमढ़ी

मध्य प्रदेश में स्थित वहां का एकमात्र हिल स्टेशन अप्रैल के महीने में घूमने के लिए एक सबसे अच्छी जगह है. वहीं, पचमढ़ी की चोटियों से दूर-दूर तक हरियाली नजर आती है. पचमढ़ी में आकर आप प्रकृति की सुंदरता का लाभ लें सकते हैं. यहां पर बहुत ही खूबसूरत नक्काशी वाले गुफाएं हैं जो लोगों को खूब आकर्षित करती हैं. इतनी ही नहीं यहां पर आप ट्रेकिंग और हाइकिंग भी कर सकते हैं.
धर्मशाला

छुट्टियों का नाम लेते ही सबसे पहला ख्याल आपको पहाड़ों का ही आता है. ऐसे में इस महीने में अगर आप किसी पहाड़ पर जाना चाहते हैं तो धर्मशाला अच्छा विकल्प है. इस जगह को मिनी तिब्बत के नाम से भी जाना जाता है. तिब्बती लोग धर्मशाला में रहते हैं.
ऊटी

पहाडों की बात हो और ऊटी का नाम नहीं आए, ये संभव नहीं है. अपने अगल-अगल फिल्मों में ऊटी जरूर देखा होगा और आपके मन में भी यहां पर घूमने की इच्छा जरूर हुई होगी. इस कड़ी में अगर आप पहाड़ों पर घूमने का सोच रहे हैं तो ऊटी एक अच्छा
डिस्टेंशन है. ऊटी में कई सारी खूबसूरती झीलें और वाटरफॉल आपके मन को मोह लेंगे.
दार्जिलिंग

पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित दार्जिलिंग भारत के सबसे खूबसूरत पहाड़ में से एक है. यह हिमालय की पश्चिमी सीमा पर स्थित है और नेपाल के सीमा के पास है. ये पहाड़ अपनी प्राकृतिक सौंदर्य, चाय बागानों और बगीचों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. अगर आप का भी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो दार्जिलिंग एक परफेक्ट विकल्प है.
यह भी पढ़ें: इस EID अपने नेल्स को भी बनाना है त्योहारों की तरह स्पेशल, तो इन डिजाइन्स को करें ऑन