Delhi House Collapse: उत्तर-पश्चिम दिल्ली (North-West Delhi) के मॉडल टाउन इलाके में दो मंजिला इमारत ढह गई. लोगों ने बताया कि मकान काफी पुराना था और काफी जर्जर हो चुका था.
10 August, 2024
Delhi House Collapse: उत्तर-पश्चिम दिल्ली (North-West Delhi) के मॉडल टाउन इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. मॉडल टाउन इलाके के महेंद्रू एन्क्लेव (Mahendru Enclave) में भारी बारिश के बीच एक दो मंजिला मकान ढह गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है. घटना के वक्त मौजूद लोगों ने बताया कि मकान काफी पुराना था और काफी जर्जर हो चुका था. मकान की मरम्मत की जा रही थी.
फंसे लोगों को निकाला जा रहा बाहर
दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान के लिए 3 दमकल की गाड़ियां तैनात की गई हैं. स्थानीय पुलिस और बचाव दल की मदद से 3 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है. इनमें से 2 की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भेजा गया है.
बचाव अभियान जारी है
पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर बचाव अभियान जारी है, क्योंकि कुछ और लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. जब तक मलबे में फंसे सभी लोगों को बाहर नहीं निकाल लिया जाता तब तक बचाव अभियान चलता रहेगा. पुलिस टीम के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मलबे को हटाने में जुटे हुए हैं.