Jay Shah: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) का नया अध्यक्ष चुने जाने के बाद जय शाह ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि टेस्ट क्रिकेट खेल का आधार बने.
28 August, 2024
Jay Shah: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) का नया अध्यक्ष चुने जाने के बाद जय शाह (Jay Shah) ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकाल में यह सुनिश्चित करेंगे कि टेस्ट क्रिकेट खेल का आधार बने. उन्होंने कहा कि ICC का नेतृत्व करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. जय शाह 1 दिसंबर को BCCI के सचिव के अपने वर्तमान पद को छोड़ देंगे. उन्हें 2 साल के कार्यकाल के लिए ICC का नया अध्यक्ष चुना गया है.
खेल का आधार है टेस्ट क्रिकेट
ICC के नए अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट सभी के लिए प्राथमिकता बना रहे क्योंकि यह हमारे खेल का आधार है. उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि खिलाड़ियों को लंबे प्रारूप में खेलने के लिए प्रेरित किया जाए. जय शाह ने कहा कि वह प्रतिभा खोज के लिए अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं दुनिया भर में हमारे खेल को ऊपर उठाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. जय शाह ने कहा कि क्रिकेट 2028 में होने वाले ओलिंपिक में अपनी ऐतिहासिक शुरुआत करने के लिए तैयार है.
महिला और दिव्यांग क्रिकेटरों के विकास पर देंगे जोर
BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि वह ICC के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान महिला और दिव्यांग क्रिकेटरों के विकास पर जोर देंगे. उन्होंने कहा कि हमें महिला क्रिकेट और दिव्यांग क्रिकेट पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. हम सबको साथ मिलकर ICC के इस मिशन को आगे बढ़ाना चाहिए. जय शाह ने कहा कि मैं अपने कार्यकाल के दौरान क्रिकेट की प्रगति में बाधा डालने वाली बाधाओं को दूर करने का प्रयास करूंगा.
यह भी पढ़ें: Women’s T20 World Cup के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का एलान, हरमनप्रीत कौर को बनाया कप्तान; देखें पूरी टीम