Haryana Assembly Elections 2024 : BJP की नई दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक का आयोजन बीजेपी मुख्यालय में किया गया.
Haryana Assembly Elections 2024 : हरियाणा के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए BJP की नई दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक का आयोजन BJP मुख्यालय में किया गया. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा सहित केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के अन्य सदस्य शामिल हुए. इससे पहले भी BJP उम्मीदवारों के नाम पर विचार मंथन को लेकर बैठक कर चुकी है.
बैठक में कौन-कौन हुए शामिल ?
इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, BJP हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज शामिल हुए. बता दें कि सीईसी की बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के आवास पर मुलाकात की थी.
कब है हरियाणा में चुनाव
इस बैठक में प्रदेश की तरफ से आए नामों पर विचार विमर्श कर एक फाइनल लिस्ट तैयार की गई. इस लिस्ट को अंतिम मंजूरी के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखा जाएगा. बता दें कि हरियाणा की 90 सीटों के लिए एक अक्टूबर को वोटिंग होगी और इसके नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है और 16 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा आज, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन