Maharashtra: पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने हिंदू धार्मिक नेता रामगिरी महाराज के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
16 August, 2024
Maharashtra: हिंदू धार्मिक नेता रामगिरी महाराज (Ramgiri Maharaj) के पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम (Islam) के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को विवाद खड़ा हो गया. उनकी टिप्पणी से नाराज मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के दो जिलों में रामगिरी महाराज के खिलाफ FIR दर्ज कराया. पुलिस ने कहा कि हाल ही में रामगिरी महाराज ने नासिक जिले के सिन्नर तालुका के शाह पंचाले में एक धार्मिक आयोजन के दौरान पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की थीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
हिंदू धार्मिक नेता के साथ मंच साझा करते दिखे CM
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने शुक्रवार को नासिक में एक कार्यक्रम के दौरान धार्मिक नेता रामगिरी महाराज के साथ मंच साझा किया. उनके साथ मौजूद मंत्री गिरीश महाजन और अहमदनगर के पूर्व सांसद सुजय विखे पाटिल ने मंच पर रामगिरी महाराज का पैर भी छुआ. अपने बयान को लेकर उठे विवाद पर रामगिरी महाराज ने कहा कि हिंदुओं को सतर्क रहना चाहिए, मुझे जो कहना था कह दिया है, मैं इस पर दृढ़ हूं और इसके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार हूं.
रामगिरि महाराज के खिलाफ कार्रवाई की हुई मांग
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता इम्तियाज जलील ने दावा किया कि रामगिरी महाराज का बयान एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है. पुलिस को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने से मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है.