Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से 18 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस एक साथ चुनाव लड़ रही हैं.
27 August, 2024
Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग के लिए मंगलवार को नामांकन की आखिरी तारीख है. इसके लिए जम्मू-कश्मीर में कई पार्टियों की ओर से प्रत्याशियों की ओर से भी लिस्ट जारी की गई है. इसी क्रम में सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) की ओर से 18 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई. गौरतलब है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस की लिस्ट में दो हिंदू प्रत्याशियों के नाम का भी एलान किया गया है.
किसे कहां से मिला टिकट
- सेवानिवृत्त जस्टिस हुसैन मसूदी – पंपोर
- मोहम्मद खलील बंद – पुलवामा
- मोहि-उद-दीन मीर – राजपोरा
- शौकत हुसैन गनी – जैनपोरा
- शेख मोहम्मद रफी – शोपियां
- सकीना इट्टू – डी.एच. पोरा
- पीरजादा फिरोज अहमद – देवसर
- चौधरी जफर अहमद – लारनू
- अब्दुल मजीद लारमी – अनंतनाग पश्चिम
- डॉ. बशीर अहमद वीरी – (बिजबेहरा)
- रेयाज अहमद खान – अनंतनाग पूर्व
- अल्ताफ अहमद कालू – पहलगाम
- महबूब इकबाल – भद्रवाह
- खालिद नजीब सोहरवर्दी-डोडा
- अर्जुन सिंह राजू – रामबन
- सज्जाद शाहीन – बनिहाल
- सज्जाद किचलू – किश्तवाड़
- पूजा थोकुर – पैडेर-नागसानी
5 विधानसभा सीटों पर फ्रेंडली फाइट
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस (Congress) और नेशनल कॉन्फ्रेंस एक साथ चुनाव लड़ रही हैं. दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर सोमवार को ही सहमति बनी है. इस फॉर्मूले के तहत नेशनल कांफ्रेंस 51 और कांग्रेस 32 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 5 विधानसभा सीटों पर दोनों दलों के बीच फ्रेंडली फाइट यानी दोस्ताना मुकाबला होगा. इसके अलावा 2 सीटें अन्य के लिए छोड़ी गई हैं. बता दें कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने वाले हैं. 18 सितंबर को पहले फेज, 25 सितंबर को दूसरे फेज और 1 अक्टूबर को तीसरे फेज का मतदान होगा.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में तीन चरणों में होंगे मतदान, जानें किस सीट पर कब डाले जाएंगे वोट
पहले चरण के मतदान से जुड़ी तारीखें
18 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा. इसके लिए 20 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी हो गया. वहीं नॉमिनेशन 27 अगस्त से शुरू हुए हैं. स्क्रूटनी 28 अगस्त को होगी और 30 अगस्त नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है. इस चरण में 24 सीटों पर मतदान होंगे. पहले चरण में पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी.एच. पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (आरक्षित- ST), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, भद्रवाह, बनिहाल, रामबन, डोडा, डोडा पश्चिम, पैड डेर-नागसेनी, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़ सीटों पर वोटिंग होगी.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में चुनाव की तारीखों का एलान, तीन चरणों में होगा मतदान, इस दिन आएंगे नतीजे