Doctors Strike: कोलकाता में ट्रेनिंग डॉक्टर के साथ हुई क्रूरता के खिलाफ सोमवार को देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर रहे. वहीं, दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल से OPD सेवाएं प्रभावित रहीं.
12 August, 2024
Doctors Strike: कोलकाता (Kolkata) में ट्रेनिंग डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में सोमवार को दिल्ली (Delhi) के कई अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल (Strike) पर रहे. डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से अस्पतालों में OPD सेवाएं प्रभावित रहीं. मरीजों को दिन भर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मरीजों को बिना परामर्श के वापस लौटना पड़ा. वहीं, अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल से कामकाज भी पूरे दिन ठप रहा है. दिल्ली के अस्पतालों में रोज 60 हजार से अधिक मरीज इलाज करवाने के लिए आते हैं. इनमें बड़ी संख्या में मरीज दूसरे राज्यों से रहते हैं. इलाज कराने आए कई मरीजों ने कहा कि लैब में डॉक्टर न होने के कारण एक्सरे व दूसरी जांच भी नहीं हो पाईं. जांच के लिए कोई तारीख भी नहीं बताई गई.
इन अस्पतालों में सेवाएं रहीं प्रभावित
पूरी दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल से राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, कलावती बाल चिकित्सालय, सुचेता कृपलानी हॉस्पिटल, सफदरजंग अस्पताल, जीबी पंत, दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल सहित अन्य कई सरकारी अस्पतालों में OPD सेवाएं, इलेक्टिव सर्जरी और लैबों में काम बंद रहा. हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं चालू रहीं.
अस्पतालों में सुरक्षित माहौल देने की कर रहे मांग
बता दें कि हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने अस्पतालों में सरकार से उन्हें सुरक्षित माहौल देने की मांग की. डॉक्टरों ने कहा कि वह लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं. लेकिन ना तो उनकी मांग पूरी की जाती है ना ही उनके लिए कोई उचित व्यवस्था की जाती है. अक्सर कई बार देखा गया है कि ड्यूटी के दौरान डॉक्टरों से मारपीट की घटना होती है.