Sikandar Review: भाईजान की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद पर रिलीज हो गई है. फिल्म को एआर मुरुगोदास ने निर्देशित किया है, इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज और काजल अग्रवाल भी नजर आ रहे हैं. वहीं, फैंस ने इसे ब्लॉकबस्टर बताया है.
Sikandar Review: सलमान खान के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. भाईजान और रश्मिका मंदाना के फैंस बहुत लंबे टाइम से उनकी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सिकंदर’ का वेट कर रहे थे. फिल्म आज ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, जिसका क्रेज फैंस पर देखने को मिल रहा है. वहीं अब फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर रिव्यू भी आने शुरू हो चुके हैं. बता दें कि फिल्म ने बड़े पर्दे पर दस्तक देने से पहले ही एडवांस बुकिंग में बंपर कमाई कर ली थी. चलिए बताते हैं कैसी लगी लोगों को फिल्म ?
कैसी लगी फैंस को सिकंदर ?
सलमान की फिल्म को ऑडियंस से अब मिला-जुला रिव्यू मिल रहा हैं. कोई फिल्म को डिजास्टर कह रहा है, तो कोई ब्लॉकबस्टर बोल रहा है. फिल्म को लेकर फैंस ने बेकार जैसे टैग भी दिए हैं. कुछ लोगों को भाईजान की वही पुरानी हीरो वाली एक्टिंग उबाऊ लग रही है, और कहानी कमज़ोर है बताया जा रहा है. वहीं फैंस का कहना है कि रश्मिका मंदाना को भी बकवास रोल मिला है, यह देखने में थका देने वाली एक्टिंग है और इसे देखने में कोई मज़ा नहीं है.
साथ ही बहुत फैंस ने जमकर तारीफ की है यूजर्स ने थिएटर से वीडियो शेयर किए हैं जो वायरल भी हो रहे हैं. तारीफ में लोगों का कहना है कि ये मूवी फुल सीटीमार, ताली मार परफॉर्मेंस से भरी हुई है, भाई की एंट्री तो फुल पैसा वसूल है और जनता तो मूवी देखकर पागल हो गई है.
फिल्म की कहानी
यह फिल्म एक्शन और थ्रिल से भरी हुई है, मूवी में सलमान खान एक निडर नायक की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं. कहानी न्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई पर आधारित है. इसमें एक्टर आम नागरिकों के हक की रक्षा के लिए सिस्टम से लड़ते दिखाए दिए हैं. स्टोरी दमदार डायलॉग्स और शानदार एक्शन सीक्वेंस के साथ लोगों का दिल जीत रही है.
यह भी पढ़ें: Salman Khan Watch: सिकंदर के रिलीज से पहले सलमान खान की ‘घड़ी’ पर क्यों हुआ बवाल ?