Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर यह रिश्ता क्या कहलाता है में आजकल अभीर और चारू छुप-छुप कर मिल रहे हैं और कियारा को धोखा दे रहे हैं. लेकिन अब जल्द ही इनकी पोल खुलने वाली है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही के फेमस शो यह रिश्ता क्या कहलाता है लगातार टीआरपी में बना रहता है. शो की कहानी फैंस को भी बहुत पसंद आती है. एक तरफ कहानी में जहां रूही की सरोगेसी का ट्रैक चल रहा है, जिसे लेकर काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. साथ ही दूसरी तरफ कहानी में एक बार फिर चारू और अभीर का प्यार दिखाया जा रहा है. अभीर की शादी भले ही कियारा से हो गई है लेकिन वो प्यार अभी भी चारू से करता है. चारू ने अभीर का प्यार स्वीकार नहीं किया है लेकिन फिर भी अब अभीर से मिलने लगी है. दोनों के बीच की नजदीकियां बढ़ने लगी है. हालांकि कियारा को बार-बार दोनों पर शक हो रहा है, लेकिन उसके पास कोई सबूत नहीं है. बता दें कि आगे अब इन दोनों की पोल खुलने वाली है, लेकिन कैसे चलिए बताते हैं.

कौन करेगा अभीर-चारू के सच का खुलासा ?
दरअसल आने वाले ट्रैक में अभीर और चारू सबसे छुप कर मिलते नजर आएंगे. वहीं कियारा भी उसी जगह पहुंच जाएगी जहां ये दोनों मौजूद होंगे, लेकिन कियारा को देखते ही अभीर छिप जाता है. कियारा को शक होता है और वो चारू से पूछती है कि वो कहां जा रही है. चारू बड़ी सफाई से झूठ बोलती है और कहती है कि वो किसी मीटिंग के लिए जा रही है. तभी मनीष कियारा को फोन कर हॉस्पिटल बुलाता है और कियारा चारू को भी साथ चलने के लिए कहती है. ऐसे में अभीर भी इन दोनों का पीछा करते हुए अस्पताल पहुंच जाता है. अब अभीर को देखते ही मनीष पूछता है कि तुम मेरा फोन क्यों नहीं उठा रहे थे, ये सुनते ही कियारी कहती है जब तुम्हें किसी ने यहां बुलाया ही नहीं तो तुम यहां कैसे पहुंचे.

कियारा और चारू की होगी लड़ाई
कियारा को चारू और अभीर पर बार-बार शक तो हो ही रहा है. ऐसे में उसे जल्द ही पता चल जाएगा कि ये दोनों मिलते हैं बात करते हैं, जिसके बाद वो बड़ा हंगामा करती नजर आएगी. अब जब चारू पर कियारा भड़केगी तो चारू भी उसे नहीं छोड़ने वाली. आपको अपकमिंग ट्रैक में देखने को मिलेगी कि कैसे दोनों बहनें अभीर के लिए लड़ती हैं.

रूही बनेगी अभीरा की दुश्मन
शो में लड़ाई सिर्फ चारू और कियारा के बीच में नहीं बल्कि रूही और अभीरा के बीच भी होने वाली है. बता दें कि अब रूही अभीरा के बच्चे की मां बनने वाली है, इस बात से अरमान भी बहुत खुश है. लेकिन अब इनकी खुशियां तब बर्बाद होंगी जब रूही बच्चे के जन्म के बाद अपने वादे से पीछे हटेगी और बेबी को देने ले मना करेगी.
यह भी पढ़ें: ‘भाभी जी घर पर हैं’ के राइटर ने कहा दुनिया को अलविदा, शिल्पा शिंदे बोलीं- डॉक्टर्स की लापरवाही…