Manasi Parekh के ये 7 साड़ी ब्लाउज और लहंगा, आपको भी देंगे स्टाइलिश लुक.

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज के साथ मानसी पारेख का गुलाबी लहंगा संगीत फंक्शन के लिए एक दम परफेक्ट है. मैचिंग जूलरी, परफेक्ट हेयरस्टाइल और न्यूड मेकअप के साथ आप भी ऐसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.

पिंक लहंगा

जैकेट वाला लहंगा आपने लड़कियों को कम ही पहने देखा होगा. वैसे अगर आपको ट्रेडिशनल लुक नहीं चाहिए तो इस तरह का लहंगा आप भी पहन सकती हैं.

ब्लू लहंगा विद जैकेट

वाइन कलर की साड़ी को मानसी पारेख ने फुल स्लीव ब्लैक ब्लाउज के साथ पेयर किया. साड़ी को क्लासी लुक देने के लिए उन्होंने इसे ब्लैक बेल्ट के साथ स्टाइल किया.

वाइन कलर साड़ी

आपको आसानी से किसी भी बड़ी मार्केट में इस तरह का मेटेलिक लहंगा मिल जाएगा. आप चाहें तो मिलता जुलता फैब्रिक लेकर ऐसा लहंगा स्टिच भी करवा सकती हैं.

मेटेलिक लहंगा