हैवी सूट और साड़ियों के साथ पहने Mahira Khan जैसे खूबसूरत इयररिंग.
अनारकली सूट में माहिरा खान की खूबसूरती पर आप भी फिदा हो जाएंगे. उन्होने पेस्टल कलर के डिजाइनर सूट को गोल्डन और ग्रीन ट्रेडिशनल इयररिंग के साथ पेयर किया.
पीले रंग की साड़ी को माहिरा खान ने फुल स्लीव प्रिंटेट ब्लाउज के साथ पहना. हरी चूड़ियां और पर्ल स्टड एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रहे थे.
मार्केट में अलग-अलग डिजाइन के सिल्वर झुमकों की भरमार है. आप इन्हें अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं.
चांदबालियों का फैशन कभी पुराना नहीं होता. खासतौर से अनारकली सूट के साथ लड़कियां इन्हें आज भी पहनना पसंद करती हैं. आप भी माहिरा खान जैसी खूबसूरत चांदबाली को अपने कलेक्शन में शामिल करें.
इंडो वेस्टर्न साड़ी में और ग्लैमरस दिखने के लिए आप भी बिग डायमंड स्टड्स पहन सकती हैं. माहिरा खान का ये लुक आप भी इस वेडिंग सीजन क्रिएट कर सकती हैं.