पाकिस्तानी हसीनाओं की तरह पहने फर्शी सलवार सूट.

ऐसा माना जाता है कि फ़र्शी सलवार की लंबाई और लेयर्ड ड्रेपिंग ब्रिटिश लेडीज के गाउन से इंस्पायर थी. हालांकि, धीरे-धीरे इसकी पॉपुलैरिटी कम होती गई.

सबा कामर

वहीं, समय के साथ-साथ अब फर्शी सलवार में कुछ बदलाव भी आए हैं. यही वजह है कि आज कल इस तरह के फर्शी सलवार सूट काफी ट्रेंड कर रहे हैं. 

आयजा खान

फर्श तक लेंथ होने की वजह है इन्हें फर्शी सलवार कहा जाता है. इस तरह की सलवार को लंबी लूज फिटिंग वाली कुर्ती के साथ पहना जाता है.

सना जावेद

बनारसी सिल्क, शिफॉन, जॉर्जेट, ऑर्गेना, कॉटन या लिनन जैसे फैब्रिक फर्शी सलवार सूट के लिए परफेक्ट माने जाते हैं. 

मावरा होकेन

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माया अली का ये फर्शी सलवार सूट किसी भी खास फंक्शन पर पहनने के लिए बेस्ट है. वैसे भी पेस्टल कलर इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं.

माया अली

बता दें कि फर्शी सलवार सूट की शुरुआत 18वीं सदी में मुगल काल के दौरान हुई थी. उस वक्त मुस्लिम महिलाएं फर्शी सलवार के साथ खूबसूरत कमीज़ पहनती थीं.

हानिया आमिर