परफेक्ट फिगर वाली लड़कियां सूट के डिजाइन तो Akanksha Puri से ले आइडिया

लड़कियों को सूट पहनना खूब पसंद होता है. वो शादी-पार्टी से लेकर नार्मल दिनों में भी सूट पहनतीं हैं.

अगर आप किसी फंक्शन के लिए सूट पहनना चाहती हैं तो उनकी इस येलो कलर का सूट ट्राई कर सकती हैं.

मिरर वर्क शरारा सूट

इसके साथ ही इस सूट का टॉप फ्रंट कट का है. इस पूरे लुक में आकांक्षा बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

टॉप फ्रंट कट

वर्किंग वुमन के लिए इस तरह के व्हाइट कढ़ाई सूट एकदम परफेक्ट होते हैं. ये धागे की कढ़ाई वाला सूट ऑफिस में स्टाइलिश लुक देगा.

व्हाइट कढ़ाई सूट

व्हाइट कलर के इस सूट में ब्लैक धागे की एंब्रॉयडरी की गई है जो दिखने में बहुत आकर्षित लग रहे हैं.

एंब्रॉयडरी

वहीं अगर आपके घर में पूजा है या आपको किसी पूजा में जाना भी है तो आकांक्षा की ये बैंगनी कलर का बनारसी सूट एक सिंपल और अच्छा ऑप्शन है.

बैंगनी सूट

एक्ट्रेस ने इसे स्लिम पेंट के साथ कैरी किया है जो इस कुर्ता के साथ काफी एलिगेंट लुक दे रहा है.

एलिगेंट 

अगर आप कॉलेज गोइंग गर्ल हैं, तो आपके लिए आकांक्षा पुरी का ये बांधनी प्रिंट सूट बहुत ही कुल रहेगा.

बांधनी प्रिंट सूट

गर्मियों के सीजन में कॉटन फैब्रिक के साथ ही इसका डिजाइन काफी ट्रेंडी है. ब्रॉड शोल्डर वाली लड़कियों के लिए भी इस तरह के सूट बहुत मस्त लगेंगे.

ब्रॉड शोल्डर