GNSS सिस्टम फास्टैग से कितना है बेहतर

GNSS एक सैटेलाइट बेस्ड यूनिट है.

क्या है GNSS

GNSS का पूरा नाम ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम है.

पूरा नाम 

GNSS से वाहन चालकों और सरकार दोनों के लिए टोल टैक्स देने व लेने की प्रक्रिया बहुत आसान हो जाएगी. 

टोल टैक्स

GNSS सिस्टम आने से वाहन चालकों को टोल टैक्स पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

सिस्टम

GNSS सिस्टम लागू करने के लिए वाहनों में ऑन-बोर्ड यूनिट (OBU) या ट्रैकिंग डिवाइस लगाई जाएगी.

OBU

GNSS सिस्टम के तहत भुगतान मौजूदा फास्टैग की तरह ही किया जाएगा. 

भुगतान

GNSS से लैस प्राइवेट कार मालिकों के लिए हर दिन नेशनल हाईवे या एक्‍सप्रेस-वे पर 20 किलोमीटर तक का सफर टैक्‍स फ्री रहेगा.

टैक्‍स फ्री