नहीं मिल पाया मेहंदी लगाने का टाइम, तो देख लें ये शानदार डिजाइन.
इस तरह की लाइट फ्लोरल मेहंदी आप खुद भी लगा सकती हैं. आज कल इस तरह के लाइट डिजाइन काफी ट्रेंड में भी हैं.
सेंटर सर्कल वाला एवरग्रीन मेहंदी डिजाइन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. सालों पहले भी महिलाएं इस डिजाइन से अपने हाथों को सजाती थीं और आज भी संवारती हैं.
पत्तियों वाला ये खूबसूरत मिनिमल मेहंदी डिजाइन भी यंग लड़कियों को खूब पसंद आता है. त्योहार के मौके पर आप इस तरह का ट्रेंडी डिजाइन अपने हाथों में लगाएंगी तो और हसीन लगेंगी.
मेहंदी डिजाइन टाइम टाइम पर बदलते रहते हैं. अब इस तरह का सर्कल डिजाइन काफी ट्रेंड में है. आप भी जब ऐसा मेहंदी डिजाइन लगवाएंगी तो आपके हाथों की शोभा बढ़ जाएगी.
आज कल लड़कियां शादी के फंक्शन के लिए भी भरी-भरी मेहंदी लगाने से परहेज करती हैं. ऐसे लाइट और मिनिमल मेहंदी डिजाइन अब हर उम्र की महिलाओं के फेवरेट बन चुके हैं.