लड़कियों का चुराना है दिल तो इन एक्टर्स से लें स्टाइलिंग टिप्स

आज हम आपको एक ऐसे एक्टर्स के एथनिक लुक लेकर आए हैं. इनसे आप भी टिप्स लेकर खुद तैयार हो सकते हैं और मेहफिल में अपना स्वैग दिखा सकते हैं.

इस तरह के लाइट ब्लु कलर के इंडो-वेस्टर्न एथनिक वियर लाइट से लेकर बड़े फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

विक्की कौशल

अगर आपको हल्दी सेरेमनी में परफेक्ट लुक चाहिए तो फॉर्मल टच वाले वरुण धवन के इस लुक को ट्राई कर सकते हैं.

वरुण धवन

येलो कलर के बंदगला जैकेट के साथ मैचिंग की शर्ट के साथ काले रंग की पैंट को पेयर किया गया है.

बंदगला

शादी या रिसेप्शन पर डैशिंग लुक पाने के लिए आयुष्मान खुराना के इस लुक को कॉपी कर सकते हैं.

आयुष्मान खुराना

फ्लोरल प्रिंट के बंदगला शेरवानी के साथ मैंचिंग पैंट और ब्लैक शूज काफी क्लासी कुल देगा.

क्लासी

अगर आपको कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो रणबीर सिंह से आईडिया ले सकते हैं.

रणबीर सिंह

इसके लिए आप बड़े फ्लोरल प्रिंट की शेरवानी को ट्राई कर सकते हैं. लंबे और स्लिम कद काठी वाले लड़कों पर इस तरह की शेरवानी परफेक्ट लुक देगी.

स्लिम कद

इस ब्लैक कलर के इंडो-वेस्टर्न शेरवानी में एक्टर बहुत रॉयल लग रहे हैं.

नील नितिन मुकेश

इस तरह के शेरवानी को आप अपने दोस्त की भी शादी में कैरी कर सकते हैं. इस लुक के साथ उन्होंने ब्लैक कलर के जूतों को पेयर किया है.

दोस्त