गर्मियों की शादी में कैरी करना चाहते हैं लाइटवेट ड्रेस, तो ट्राई करें ईशा मालवीय के ये आउटफिट्स

टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय अपने अनोखे अंदाज के चलते हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं और अगर गर्मियों की शादी में जाने के लिए कुछ हल्का ढूढ़ रही हैं तो आप एक्ट्रेस इन ड्रेस पर एक नजर डाल सकती हैं.

लाइटवेट आउटफिट्स

ईशा के ये महरूनिश रेड फ्लोरल लहंगे को आप जरूर ट्राई कर सकती हैं. ये लहंगा काफी हल्का और अट्रैक्टिव है जिसमें आप भी बला की खूबसूरत दिखेंगी.

फ्लोरल लहंगा

रेड कलर तो वैसे ही आकर्षित करने वाला होता है और अगर आप भी एक्ट्रेस की तरह ये सिंपल सी रेड साड़ी को कैरी करती हैं तो आप भी बेहद प्यारी लगेंगी.

रेड साड़ी

गर्मी में अगर लाइटवेटेड पहनना हो और सबसे हटकर दिखना हो तो ईशा मालवीय की ये ड्रेस आपके लिए ही है.

पेस्टल ब्लू कलर ड्रेस

ईशा का ये पिंक कलर का सिंपल लहंगा हर किसी को अपना दीवाना बना सकता है. शादी दिन की हो या रात की दोनों समय ये लहंगा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.

पिंक लाइटवेटेड लहंगा

लाइटवेट होने के साथ ईशा का ये फ्रिल प्लाजो सेट का कलर भी बेहद लाइट है. इस ऑफ व्हाइट कलर के आउटफिट को आप भी पहन सकती हैं.

फ्रिल प्लाजो सेट

अगर आपको कुछ हटकर पहनना है तो आप ईशा का ये व्हाइट शरारा सूट भी ट्राई कर सकती हैं जो कि सिंपल होने के साथ-साथ काफी सुंदर है.

शरारा सूट