बॉलीवुड-टॉलीवुड एक्ट्रेस से भी ज्यादा खूबसूरत है Mahira Khan का इयररिंग कलेक्शन.
माहिरा खान के पास भी शानदार डायमंड इयररिंग्स का अच्छा खासा कलेक्शन है. यहां उन्होंने अपनी शिमरी साड़ी को और चमक देने के लिए लॉन्ग ड़ायमंड इयररिंग पहने.
जड़ाऊ जूलरी थोड़ी महंगी आती है लेकिन पहनने के बाद रॉयल लुक देती है. यहां माहिरा खान ने अपने इंडो वेस्टर्न लुक को क्लासी बनाने के लिए जड़ाऊ इयररिंग पहने.
एमराल्ड जूलरी इन दिनों खूब ट्रेंड में है. यहां माहिरा खान ने भी अपने गोल्डन गाउन के साथ खूबसूरत डायमंद और एमराल्ड इयररिंग पहने.
हूप्स का फैशन भी पुराना नहीं होता. इस तरह के इयररिंग्स वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ जंचते हैं. माहिरा खान भी वाइन कलर की शिमरी ड्रेस के साथ गोल्डन हूप्स पहने बहुत ही प्यारी लग रही हैं.
आपकी महंगी ड्रेसेस और शिमरी साड़ियों के लिए माहिरा खान जैसे डायमंड इयररिंग्स परफेक्ट रहेंगे. असली डायमंड इयररिंग अगर आप खरीद सकती हैं.