Summer के लिए बेस्ट है  Priyanka Chahar Choudhary के ये Outfits

प्रियंका चाहर चौधरी अपने बोल्ड और क्लासी लुक्स के लिए जानी जाती हैं. कई बार एक्ट्रेस नई-नई लाइटवेट ड्रेस पहनती हैं जिसे आप भी गर्मियों में पहनकर बला की खूबसूरत लग सकती हैं.

बोल्ड और क्लासी लुक्स

अगर आप भी गर्मियों में डे आउट करना चाहतीं हैं और कुछ हल्का सिंपल सा ढूंढ़ रही हैं तो एक्ट्रेस के इस लुक को जरूर ट्राई करें. व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ जीन्स में प्रियंका काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं.

क्रॉप टॉप एंड जींस

प्रियंका चाहर चौधरी का ये डेनिम जैकेट के साथ शॉर्ट्स वाला लुक भी काफी पसंद किया जाता है और आप भी इसे कैरी कर सकती हैं.

डेनिम जैकेट विद शॉर्ट्स

अगर आप गर्मियों में डेट पर जाना चाहते हैं या किसी पार्टी में तो प्रियंका का ये आउटफिट आपके लिए परफेक्ट है. एक्ट्रेस की इस लाइट कलर की ड्रेस पर हर किसी का दिल आ गया था.

सिलिकॉन ड्रेस

अब इस मौसम में कई बार ऐसे फंक्शन भी आ जाते हैं जहां आपको कुछ एथनिक पहनना हो तो आप एक्ट्रेस की ये लाइटवेट साड़ी पहन सकती हैं. प्रियंका ने इस लाइट पिंक फ्लोरल साड़ी को सिंपल डार्क पिंक ब्लाउज के साथ कैरी किया है.

फ्लोरल साड़ी

अगर पार्टी में जाकर आप भी लाइमलाइट बटोरना चाहती हैं तो प्रियंका चाहर चौधरी की इस ब्लू बैकलेस सिलिकॉन ड्रेस को जरूर पहनें, हर कोई आपका दीवाना हो जाएगा.

बैकलेस सिलिकॉन ड्रेस

बाहर या बीच पर जाने के लिए किसी लाइटवेट ड्रेस की तलाश में हैं तो उनकी ये लांग फ्लोरल ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं.

लांग फ्लोरल ड्रेस

दोस्तों के साथ डे आउट के लिए कंफ्यूज हो कि क्या पहनें तो बिना सोचे समझे एक्ट्रेस की इस पैरेट कलर की ड्रेस को पहन लें. इसका कलर हर किसी को आपकी ओर आकर्षित कर सकता हे.

लेग क्लीवेज ड्रेस