रामनवमी पर दिखना चाहती हैं धार्मिक तो विद्या बालन की ये साड़ियां आपके लुक में लगाएंगी चार चांद
6 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा. जिसमें महिलाएं सोचेंगी की ऐसी कौन-सी साड़ी पहनें जिसमें वो सबसे सुंदर दिखें, तो आप विद्या बालन इन साड़ियों से प्रेरणा ले सकती हैं.
लाल रंग तो वैसे ही मां का भी प्रिय कलर है जिसे पहनकर आप अलग ही चमक सकती हैं. इस रेड-गोल्डन साड़ी में आपको सब देखते रह जाएंगे.
अगर आप चाहती हैं कि किसी की नजर आप से न हटे तो विद्या का ये लुक जरूर ट्राई करें. ये साड़ी आपको रॉयल लुक देगी.
विद्या बालन की ये रेड जरी बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी आपको धार्मिक के साथ-साथ क्लासी लुक भी देगी. जिसे पहन आप भी सुंदर दिखेंगी.
एक्ट्रेस की इस सिंपल साटन साड़ी पहनकर आप भी उन्हीं की तरह की बला की खूबसूरत दिख सकती हैं. ये आपको स्टाइलिश लुक देगी.
विद्या बालन की इस साड़ी पर टाइगर बना हुआ है जो कि आपको एक अलग ही लुक देता है तो आप भी इस जरूर ट्राई करें.
विद्या बालन की ये रंगबिरंगी साड़ी पहनकर आपकी भी खूबसूरता में चार चांद लग सकते हैं. सिंपल जूड़ा बनाकर आप एक परफेक्ट बहू वाली वाइब देंगी.