लाल साड़ी के साथ पहने ऐसे बैंगल सेट, खूबसूरत में लग जाएंगे चार चांद
आज हम आपके लिए कुछ कंट्रास्ट बैंगल सेट लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनी लाल साड़ियों के साथ पहनेंगी तो और ज्यादा खूबसूरत लगेंगी.
लाल रंग की साड़ी के साथ हरी कांच की चूड़ियों का कॉम्बिनेशन बहुत ही कमाल लगता है.
हरी चूड़ियां
यहां एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा भी अपनी रेड ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ग्रीन और गोल्डन बैंगल पहने नजर आईं.
ऑर्गेंजा साड़ी
लाल और गोल्डन पोलका डॉटेड साड़ी में काजोल बहुत ही अच्छी लग रही हैं. लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को और शानदार बनाया.
गोल्ड बैंगल
रकुल प्रीत सिंह का ये नई नवेली दुल्हन वाला लुक आपका भी दिल जीत लेगा.
एंटीक बैंगल
लाल रंग की बांधनी साड़ी में वो बहुत ही हसीन लग रही हैं. एंटीक बैंगल एक्ट्रेस के साड़ी लुक को क्लासी बना रहे थे.
बांधनी साड़ी
लाल रंग की ट्रेडिशनल साड़ी में एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश एकदम संस्कारी बहू वाली वाइब दे रही हैं.
लाल चूड़िया
उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखते हुए हाथों में प्लेन लाल कांच की चूड़ियां पहनीं. आप भी ऑल रेड लुक के लिए कीर्ति की तरह तैयार हो सकती हैं.
रेड लुक
बनारसी साड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया किसी अप्सरा से कम हनीं लग रही हैं.
हैवी बैंगल
उन्होंने खूबसूरत स्टेटमेंट जूलरी के साथ अपने साड़ी लुक को रॉयल टच दिया. हैवी गोल्ड बैंगल्स उनके हाथों की शोभा बढ़ा रही थीं.
स्टेटमेंट जूलरी
इस वेडिंग सीजन जब आप मृणाल ठाकुर की तरह लाल साड़ी पहनकर सजेंगी तो हर किसी की नजर आप पर ही रुक जाएगी.
पोलकी जूलरी
स्लीक हेयर, मिनिमल मेकअप, चोकर हार और हैवी पोलकी बैंगल पहनकर एक्ट्रेस बहुत ही रॉयल लग रही हैं.
मिनिमल मेकअप