यंग गर्ल्स को खूब पसंद आ रहे हैं Shruti Haasan के हेयरस्टाइल.

ब्लैक कलर के डिजाइनर आउटफिट में श्रुति हासन का ये लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. प्रिंसेस हेयरस्टाइल ने उनके लुक को और शानदार बनाने का काम किया.

प्रिंसेस हेयरस्टाइल

डार्क ग्रीन कलर के सॉटन सूट सेट के साथ श्रुति हासन ने ट्विस्टेड ब्रेड हेयरस्टाइल बनाई. एक्ट्रेस का ये क्यूट लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ट्विस्टेड ब्रेड

श्रुति हासन अपनी फेवरेट कलर की साड़ी पहने हुए बला की खूबसूरत लग रही हैं. इस साड़ी के साथ साइट पार्टेड सॉफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल काफी सूट कर रही है.

साइड पार्टेड सॉफ्ट कर्ल

स्लीक हेयरबन इन दिनों काफी ट्रेंड में है. खासतौर से साड़ी और लहंगे के साथ इस तरह की हेयरस्टाइल काफी रॉयल लुक देती है. 

स्लीक हेयरबन

श्रुति हासन का ये लुक देखकर आपको 90 की एक्ट्रेसेस की याद आ जाएगी. ब्लैक सेक्सी गाउन के साथ एक्ट्रेस ने हाई बन विद लट वाली हेयरस्टाइल ट्राई की.

हाई बन

श्रुति हासन ने गोल्डन कॉम्बिनेशन वाली सिल्क साड़ी को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया है. स्लीक ओपन हेयर ने उनके लुक में और जान डाल दी.

स्लीक हेयर