Tej Pratap Yadav Holi Viral Video: होली की खुमार में RJD यानि राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के लाल तेजप्रताप यादव सारी मर्यादाएं भूल गए.
Tej Pratap Yadav Holi Viral Video: बिहार के बड़े हिस्से में होली शनिवार को मनाई जा रही है. पटना, गया, भागलपुर, गोपालगंज, बक्सर समेत कई इलाकों में होली के अवसर पर जमकर धूम देखने को मिल रही है. इस बीच होली की खुमार में RJD यानि राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के लाल तेजप्रताप यादव सारी मर्यादाएं भूल गए. उन्होंने एक पुलिसकर्मी को नाचने पर मजबूर किया. मुख्यमंत्री आवास पर भी जाकर उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल भी पूछे.
पुलिसकर्मी को दी सस्पेंशन की भी धमकी
होली पर तेजस्वी यादव ने अपनी सिक्युरिटी में तैनात पुलिसकर्मी को नाचने का आदेश दे दिया. उन्होंने पटना में स्थित सरकारी आवास पर होली समारोह के दौरान अपने अंगरक्षक से कहा मैं गाऊंगा तुम ठुमका लगाओ. नाचने से मना करने पर पुलिसकर्मी को सस्पेंशन की भी धमकी दी.
VIDEO | A policeman was seen dancing on the instruction of RJD leader Tej Pratap Yadav during Holi celebration at his residence in Patna. #tejpratapyadav #Holi #Patna pic.twitter.com/oCIP0kL03r
— Press Trust of India (@PTI_News) March 15, 2025
उन्होंने कहा कि अगर ठुमका नहीं लगाओगे, तो सस्पेंड कर दिए जाओगे. फिर बोले बुरा ना माना होली है. उसके बाद पुलिसकर्मी तेज प्रताप के डर से गाने पर नाचता रहा. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है. RJD नेता तेजप्रताप यादव यहीं नहीं रूके.
वह अपने समर्थकों और दोस्तों के साथ होली मनाते हुए भी सारी मर्यादाएं भूल गए. होली के रंग में रंगे तेज प्रताप यादव पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास भी पहुंचे. इस दौरान वह स्कूटी से पहुंचे थे, वह भी बिना हेलमेट पहने. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पहुंचते ही उन्होंने पूछा कि पलटू चाचा कहां हैं. फिर उन्होंने कहा कि ए पलटू चाचा, हैप्पी होली.
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु सरकार ने बदला बजट में रुपये का Logo, सीएम स्टालिन ने जारी किया Video, BJP ने घेरा
RJD की संस्कृति को दोहराने का किया दावा
RJD विधायक तेज प्रताप यादव की हरकतों पर विपक्षी दलों के नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी. BJP के प्रवक्ता ने जमकर हमला बोला. BJP प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि तेजप्रताप यादव ने वही किया है, जो RJD की संस्कृति रही है. तेज प्रताप ने उसी के अनुरूप काम किया है.
कुंतल कृष्ण ने जोर देकर कहा कि जब बिहार में उनके माता-पिता का कुशासन होता था. बिहार में जब जंगल राज होता था, तब सुरक्षाकर्मियों से यही सब काम करवाते थे. यह लोग सुरक्षाकर्मियों से गाना गवाते, ठुमका लगवाते और अफसरों से तंबाकू लगवाते थे, लेकिन तेज प्रताप यह भूल गए हैं कि अब उनके माता-पिता का जंगल राज नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि अब BJP और नीतीश कुमार की सरकार है. उन्होंने आगे कहा कि अगर विधायक सुरक्षाकर्मियों से ऐसी बात कर रहे हैं, तो मुझे लगता है कि सरकार को उनकी सुरक्षा को एक बार फिर से रिव्यू करना चाहिए. शायद इन्हें सुरक्षाकर्मी की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: नितेश राणे का बयान ‘भ्रामक’, अजीत पवार ने अपने सहयोगी पर साधा निशाना, दे डाली नसीहत
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram