Home RegionalBihar पुलिस को नचाया, बिना हेलमेट स्कूटी से पहुंचे CM आवास, लालू के लाल होली पर भूले सारी मर्यादा

पुलिस को नचाया, बिना हेलमेट स्कूटी से पहुंचे CM आवास, लालू के लाल होली पर भूले सारी मर्यादा

by Divyansh Sharma
0 comment
Tej Pratap Yadav, RJD, Lalu Yadav,

Tej Pratap Yadav Holi Viral Video: होली की खुमार में RJD यानि राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के लाल तेजप्रताप यादव सारी मर्यादाएं भूल गए.

Tej Pratap Yadav Holi Viral Video: बिहार के बड़े हिस्से में होली शनिवार को मनाई जा रही है. पटना, गया, भागलपुर, गोपालगंज, बक्सर समेत कई इलाकों में होली के अवसर पर जमकर धूम देखने को मिल रही है. इस बीच होली की खुमार में RJD यानि राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के लाल तेजप्रताप यादव सारी मर्यादाएं भूल गए. उन्होंने एक पुलिसकर्मी को नाचने पर मजबूर किया. मुख्यमंत्री आवास पर भी जाकर उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल भी पूछे.

पुलिसकर्मी को दी सस्पेंशन की भी धमकी

होली पर तेजस्वी यादव ने अपनी सिक्युरिटी में तैनात पुलिसकर्मी को नाचने का आदेश दे दिया. उन्होंने पटना में स्थित सरकारी आवास पर होली समारोह के दौरान अपने अंगरक्षक से कहा मैं गाऊंगा तुम ठुमका लगाओ. नाचने से मना करने पर पुलिसकर्मी को सस्पेंशन की भी धमकी दी.

उन्होंने कहा कि अगर ठुमका नहीं लगाओगे, तो सस्पेंड कर दिए जाओगे. फिर बोले बुरा ना माना होली है. उसके बाद पुलिसकर्मी तेज प्रताप के डर से गाने पर नाचता रहा. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है. RJD नेता तेजप्रताप यादव यहीं नहीं रूके.

वह अपने समर्थकों और दोस्तों के साथ होली मनाते हुए भी सारी मर्यादाएं भूल गए. होली के रंग में रंगे तेज प्रताप यादव पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास भी पहुंचे. इस दौरान वह स्कूटी से पहुंचे थे, वह भी बिना हेलमेट पहने. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पहुंचते ही उन्होंने पूछा कि पलटू चाचा कहां हैं. फिर उन्होंने कहा कि ए पलटू चाचा, हैप्पी होली.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु सरकार ने बदला बजट में रुपये का Logo, सीएम स्टालिन ने जारी किया Video, BJP ने घेरा

RJD की संस्कृति को दोहराने का किया दावा

RJD विधायक तेज प्रताप यादव की हरकतों पर विपक्षी दलों के नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी. BJP के प्रवक्ता ने जमकर हमला बोला. BJP प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि तेजप्रताप यादव ने वही किया है, जो RJD की संस्कृति रही है. तेज प्रताप ने उसी के अनुरूप काम किया है.

कुंतल कृष्ण ने जोर देकर कहा कि जब बिहार में उनके माता-पिता का कुशासन होता था. बिहार में जब जंगल राज होता था, तब सुरक्षाकर्मियों से यही सब काम करवाते थे. यह लोग सुरक्षाकर्मियों से गाना गवाते, ठुमका लगवाते और अफसरों से तंबाकू लगवाते थे, लेकिन तेज प्रताप यह भूल गए हैं कि अब उनके माता-पिता का जंगल राज नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि अब BJP और नीतीश कुमार की सरकार है. उन्होंने आगे कहा कि अगर विधायक सुरक्षाकर्मियों से ऐसी बात कर रहे हैं, तो मुझे लगता है कि सरकार को उनकी सुरक्षा को एक बार फिर से रिव्यू करना चाहिए. शायद इन्हें सुरक्षाकर्मी की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें: नितेश राणे का बयान ‘भ्रामक’, अजीत पवार ने अपने सहयोगी पर साधा निशाना, दे डाली नसीहत

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00