PHDCCI: उद्योग संगठन पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था 8.0 से 8.3 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है.
18 April, 2024
PHDCCI के मुताबिक, देश की GDP अगले 23 सालों में औसतन 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी और भारत 2047 तक 34.7 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगी, जिसमें प्रति व्यक्ति आय 21,000 अमेरिकी डॉलर होगी. PHDCCI के चीफ अर्थशास्त्री एसपी शर्मा ने कहा कि हम चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था 8.0 से 8.3 प्रतिशत की वृद्धि दर से रहने का अनुमान लगा रहे हैं. इसके साथ ही उद्योग निकाय ने कहा कि साल 2047 तक प्रति व्यक्ति आय 21000 डॉलर के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था 34.7 लाख करोड़ डॉलर की हो जाएगी.
2047 तक विकसित देख होगा भारत
चैंबर ने एक रिपोर्ट में देश को 2047 तक विकसित भारत की ओर ले जाने के लिए 10 प्रमुख कारकों की घोषणा की जिनमें व्यापार करने में आसानी, पूंजी, बिजली, लॉजिस्टिक्स, भूमि की लागत जैसी व्यापार करने की लागत को कम करना शामिल है. चैंबर ने सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के विकास पर खास ध्यान देने का सुझान दिया है. इसने 2030 तक दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा देश बनने के लिए स्टार्टअप इकोसिस्टम को लगातार सहयोग देने का आह्वान किया है.
सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की ग्रोथ
इसके साथ ही सेमीकंडक्टर उद्योग के विकास पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया है. इसके अलावा, स्टार्टअप परिवेश को निरंतर सहयोग देने का आह्वान किया है. निर्यात के लिए क्षमता बढ़ाने का सुझाव दिया गया है. इसके तहत वैश्विक व्यापार में निर्यात मात्रा बढ़ाने के लिए संभावित 75 उत्पादों पर ध्यान देने की बात कही गयी है. उद्योग मंडल ने कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए सुधार उपायों का भी सुझाव दिया है.
यहां भी पढ़ें- Share Market Update: ईरान-इजराइल में विवाद के बीच तीसरे दिन शेयर बाजार पर पड़ा असर, 456 अंक और लुढ़का Sensex