Jahangirpuri Murder Case : पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दस टीमों को गठित किया है और आसपास लगे जितने भी सीसीटीवी फुटेज निकालकर छानबीन कर रही है.
27 April, 2024
Jahangirpuri Murder Case : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक नाबालिग लड़के ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला यह है कि आरोपी महिला की बेटी का पीछा करता था, जब महिला को पता चला तो उसने अपनी बेटी को हॉस्टल भेज दिया. उसके बाद आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर महिला के घर में घुसकर गोली मार दी, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
CCTV से पुलिस निकाल रही वीडियो
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दस टीमों को गठित किया है और आसपास लगे जितने भी सीसीटीवी फुटेज निकालकर छानबीन कर रही है. वहीं पीड़िता के रिश्तेदार ने कहा कि पहले से ही इनको धमकियां दे रहे थे कि मैं गोली मार दूंगा ऑन द स्पॉट और उन्होंने वो काम कर भी दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. बीते 40 दिनों में पहले इन्होंने कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. पीड़िता के रिश्तेदार ने कहा कि पुलिस ने कहा था कि वो लड़का बंद है, जबकि मेरे भाई ने यही बोला कि जिसकी वाइफ खत्म हुई है वह बंद होने के बाद भी गोली कैसे मार सकता है ?
आरोपित और उसके दो दोस्तों ने दिया घटना को अंजाम
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपित ने उनके संबंधों का विरोध करने पर महिला की गोली मारकर हत्या की है. आरोपित और उसके दो दोस्तों ने इसके लिए पिस्तौल खरीदी और फिर अपराध को अंजाम दिया. जबकि पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि लड़के ने हत्या से एक दिन पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पिस्तौल और गोलियों की तस्वीर शेयर की थी. वहीं मामले में पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपित काफी समय से गोली मारने की धमकी दे रहा था. उन्होंने इस संबंध में पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई करना तो दूर पुलिस ने उनकी शिकायत भी दर्ज नहीं की.