Pulwama Encounter: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कितने आतंकी वहां मौजूद हैं.
03 June, 2024
Pulwama Encounter: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कितने आतंकी वहां मौजूद हैं. कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘पुलवामा के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल रखा है. आगे का विवरण अनुसरण करेगा.’
आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के निहामा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के तलाशी दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी जारी है और अभी तक दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
पहले भी चलाया गया था संयुक्त अभियान
बता दें कि इससे पहले कुपवाड़ा में जम्मू-कश्मीर पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया था, जिसमें गोला-बारूद और युद्ध सामग्री का बड़ा जखीरा बरामद हुआ था. ‘ऑपरेशन कोट नाला’ के तहत यह बरामदगी की गई थी. कुपवाड़ा के घने जंगलों में यह संयुक्त अभियान चलाया गया था. वहीं, 6 मई को भारतीय सेना ने कुलगाम में ऑपरेशन रेडवानी पाईन में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था, जो की आतंकवादियों पर एक बड़ा प्रहार था.
यह भी पढ़ें : रिजल्ट से एक दिन पहले आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग, मतदान प्रतिशत की दे सकता है जानकारी