Jammu and Kashmir terror attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए, जबकि 5 घायल हैं.
08 July, 2024
Jammu and Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ से बुरी खबर आ रही है. सोमवार को कठुआ जिले में आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए. वहीं, 5 जवान घायल हुए हैं, जिनका नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है. आतंकी हमले की यह घटना कठुआ के लोहि मल्हार ब्लॉक के मचहेड़ी क्षेत्र के बडनोटा गांव में हुई. इसके बाद से मचहेड़ी में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार मुठभेड़ जारी है.
घात लगाकर किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने सेना के वाहन पर उस समय हमला किया जब पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम मचहेड़ी क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही थी. बता दें कि यह इलाका भारतीय सेना के 9 कोर के अंतर्गत आता है. तलाशी अभियान के दौरान घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उन पर गोलीबारी कर दी. सूचना पर इलाके में और अधिक सुरक्षा बल भेजा गया है और मुठभेड़ जारी है.
कठुआ से 150 किमी दूर हुआ हमला
अधिकारियों के मुताबिक, यह आतंकी हमला कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार में मौजूद बदनोता गांव में हुआ. पिछले चार हफ्ते में कठुआ जिले में यह दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले 12 और 13 जून को तलाशी और घेराबंदी अभियान के दौरान गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए थे, जबकि एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया था.
राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां करें क्लिक
7 जुलाई को भी हुआ था हमला
इससे पहले रविवार (7 जुलाई) को सुबह आतंकियों ने राजौरी जिले के मंजाकोट इलाके में सेना के शिविर पर हमला किया था, जिस एक जवान घायल हो गया. इसके बाद जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी घने जंगल के रास्ते भाग गए. इनकी भी तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: बढ़ गए CNG और PNG के दाम, दिल्ली के बाद अब मुंबई के लोगों को लगे महंगाई के 2 बड़े झटके