Kathua Terrorists Attack: जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के माचेडी इलाके में आतंकियों ने सेना के एक वाहन पर हमला कर दिया. इस आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए और 5 जवान घायल हुए हैं.
09 July, 2024
Kathua Terrorists Attack: जम्मू कश्मीर के कठुआ में सेना के गश्ती दल पर आतंकियों की तरफ से किए गए हमले के बाद बदनोटा गांव में स्थानीय पुलिस और भारतीय सेना व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चला रही है. सोमवार को दोपहर में जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारतीय सेना की गाड़ी पर सोमवार (8 जुलाई) को हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए और 5 घायल हैं. इस बीच कठुआ आतंकी हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स नाम के आतंकी संगठन ने ली है. इस संगठन KT-213 ने पोस्ट में लिखा है- ‘कठुआ के बडनोटा में भारतीय सेना पर हैंड ग्रेनेड और स्नाइपर गन से हमला किया है. यह डोडा में मारे गए 3 मुजाहिदीन की मौत का बदला है. जल्द ही और ज्यादा हमले किए जाएंगे. ये लड़ाई कश्मीर की आजादी तक चलती रहेगी.’
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के माचेडी इलाके में सोमवार को आतंकियों ने सेना के एक वाहन पर हमला कर दिया. इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए और 5 जवान घायल हुए हैं. पिछले एक महीने में यह जम्मू संभाग का सबसे बड़ा हमला है. अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने सेना के वाहन को एक ग्रेनेड से निशाना बनाया और उस पर गोलीबारी की. यह घटना सोमवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई, जब कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार में बदनोता गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर सेना का वाहन गश्त पर था.
घात लगाकर किया हमला
कठुआ जिले में एक महीने के अंदर ये दूसरा बड़ा हमला है. मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने घात लगाकर यह हमला किया है. आतंकियों ने पहले से ही मल्हार सड़क से सटी एक पहाड़ी पर पोजीशन ले रखी थी. जैसे ही सेना का ट्रक वहां गुजरा आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका और उसके बाद आधुनिक हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद आतंकवादी नजदीक के जंगल में भाग गए. अधिकारियों को मनना है कि हमले में करीब 3 आतंकी शामिल थे और उनके साथ एक स्थानीय गाइड भी शामिल था, जिसने उनकी मदद की.
आतंकी संगठन ले रहा है बदला
हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है. संगठन ने कहा कि उन्होंने कसम खाई है कि इस तरह के हमले करते रहेंगे. 26 जून को डोडा में 3 आतंकियों की हुई हत्या का बदला ले रहे हैं.बता दें कि पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के कर्मियों के सहयोग से सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है. आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई और हमलावरों को मार गिराने के लिए इलाके में तुरंत अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए.
यह भी पढ़ें : Modi Moscow Visit : मॉस्को में आज होगी पीएम मोदी-पुतिन के बीच बातचीत, अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर