फोर्स में जाने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर है. 10वीं पास उम्मीदवारों को लिए तो काफी अच्छा मौका है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल और ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए आवेदन मांगा है.
CISF कांस्टेबल भर्तीः फोर्स में जाने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर है. 10वीं पास उम्मीदवारों को लिए तो काफी अच्छा मौका है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल और ट्रेड्समैन की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन मांगा है. उम्मीदवार sisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 23 वर्ष
CISF कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तीन अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है . CISF के 1,161 कांस्टेबल पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र भी होना चाहिए. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी.
इसके अलावा पुरुषों की न्यूनतम ऊंचाई 170 सेमी और महिलाओं की न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी होनी चाहिए. इस पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि एससी, एसटी या महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है. इसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा,शारीरिक मानक परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा या चिकित्सा परीक्षा शामिल है.
ये भी पढ़ेंः Bhopal: बिजली कंपनी देगी 2573 युवाओं को नौकरी, 20 से 30 मार्च तक आयोजित होंगी परीक्षाएं