Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद कई एग्जाम की डेट क्लैश हो रही हैं, जिसके कारण संस्थानों को परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी है.
20 March, 2024
Lok Sabha Election 2024: निर्वाचन आयोग ने 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है, चुनाव सात चरणों में होने वाले हैं और पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. वहीं, मतगणना 4 जून को होगी. बता दें कि पहले से कहा जा रहा था कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद एग्जाम को पोस्टपोन किया जाएगा. अब हम आपको बताएंगे की कौन-कौन सी परीक्षाओं को स्थगित किया गया है.
इन परीक्षाओं को किया गया स्थगित
लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होने वाला है जिसको ध्यान में रखते हुए कुछ परीक्षाओं को स्थगित किया गया है, इसमें मुख्य रूप से सबसे पहली ICAI CA 2024 परीक्षा है, दूसरी UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 है और तीसरी SWAYAM के सेमेस्टर एग्जाम को पोस्टपोन किया गया है.
इन एग्जाम की डेट हुई शेड्यूल
आपको बताते चलें कि ICAI CA के एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है, इस संबंध में जारी हुए आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि 2 जून से शुरू होकर 10 जून को जाकर खत्म होंगी. वहीं, यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CSE) 2024 को 16 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है, यह दोनों एग्जाम पहले 16 मई को होने वाले थे. साथ ही स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) की सेमेस्टर परीक्षा 18, 19, 26 और 27 मई 2024 को आयोजित होने वाली थीं, जिसे अब पोस्टपोन कर दिया गया है.
सीयूईटी यूजी परीक्षा में नहीं कोई बदलाव
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 के एग्जाम की तारीख 15 मई से 31 मई के बीच होने वाली थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव के बीच यह परीक्षाएं क्लैश हो रही थी. इसको लेकर यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि एनटीए 15 मई से 31 मई 2024 के बीच सीयूईटी-यूजी आयोजित करने वाला था। इस अवधि में दो डेट 20 और 25 मई को चुनाव की तारीखों के साथ ओवरलैप हो रही हैं, लेकिन परीक्षाओं की तारीखों में कोई फेरबदल नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें : Tamil Nadu: लोकसभा चुनाव के लिए DMK ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां से लड़ेंगी कनमोझी इलेक्शन