स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. बिहार के सरकारी अस्पतालों में 7274 पदों के लिए भर्ती निकली है. इन पदों में डेंटिस्ट, ड्रेसर, फार्मासिस्ट, जनरल मेडिकल ऑफिसर की रिक्तियां शामिल हैं.
Job: स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है.बिहार के सरकारी अस्पतालों में 7274 पदों के लिए भर्ती निकली है. इन पदों में डेंटिस्ट, ड्रेसर, फार्मासिस्ट, जनरल मेडिकल ऑफिसर की रिक्तियां शामिल हैं. बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने चार नई भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है. ये भर्तियां डेंटिस्ट, ड्रेसर, फार्मासिस्ट और जनरल मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए हैं. उम्मीदवार BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 8 अप्रैल है.
ड्रेसर के 3326 और डेंटिस्ट के भरे जाएंगे 808 पद
हर पद के लिए अलग-अलग लिंक दिए गए हैं. इनमें फार्मासिस्ट के 2473 पद, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी (जनरल मेडिकल ऑफिसर) के 667 पद, ड्रेसर के 3326 पद और डेंटिस्ट के 808 पद शामिल हैं. फार्मासिस्ट के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कुछ आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. अभ्यर्थी का बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, साथ ही उसे सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से डिप्लोमा इन फार्मेसी के सभी भागों (I, II और III) को उत्तीर्ण करना आवश्यक है. इसके अलावा आवेदक का बिहार फार्मेसी काउंसिल में पंजीकृत (रजिस्टर्ड) होना भी जरूरी है.
सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी (Medical Officer) के पद के लिए अभ्यर्थी को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) या राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS होना अनिवार्य है. इसके समकक्ष कोई अन्य डिग्री भी मान्य होगी, बशर्ते वह संबंधित नियामक संस्थान द्वारा स्वीकृत हो. चिकित्सा अधिकारी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों एवं चिकित्सा संस्थानों में नियुक्त किया जाएगा.
ड्रेसर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
इस पद के लिए केवल उन्हीं उम्मीदवारों को पात्र माना जाएगा, जो अपनी शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ आवश्यक मेडिकल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को भी पूरा कर चुके होंगे. जबकि ड्रेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के रूप में मैट्रिक (10वीं) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके अलावा अभ्यर्थी को बिहार राज्य सरकार या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से CMD प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए.
वहीं डेंटिस्ट पद के लिए उम्मीदवारों को भारतीय दंत चिकित्सा परिषद (DCI) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BDS की डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता प्राप्त करनी होगी. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयुसीमा 18 से 21 वर्ष रखी गई है, जो पदानुसार अलग-अलग हो सकती है. अधिकतम आयुसीमा सामान्य श्रेणी के पुरुषों के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए 40 वर्ष और अन्य आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ेंः बिहार पुलिस में जाने का सुनहरा मौका, 19,838 पदों पर होगी कांस्टेबल की बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन