Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में इंदौर के कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम के ऐन मौके पर पर्चा वापस लेने से कांग्रेस चुनावी दौड़ से बाहर हो गई. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और BJP की नेता सुमित्रा महाजन ने हैरानी जताई है.
05 May, 2024
महाजन ने कांग्रेस उम्मीदवार की पर्चा वापसी को अनुचित करार देते हुए कहा है कि चुनावों की लोकतांत्रिक पद्धति में फैसले का अधिकार मतदाताओं को है. बम पेशे से कारोबारी हैं. उन्होंने इंदौर में कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 29 अप्रैल को अपना पर्चा वापस ले लिया और BJP में शामिल हो गए थे. इसके साथ ही BJP का मजबूत गढ़ कही जाने वाली इस सीट पर कांग्रेस की चुनावी चुनौती समाप्त हो गई, जहां वे पिछले 35 साल से जीत की बाट जोह रही है.
Madhya Pradesh: BJP को कोई हरा नहीं सकता
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की नेता सुमित्रा महाजन ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘इंदौर में प्रमुख विपक्षी पार्टी (कांग्रेस) के उम्मीदवार (बम) के पर्चा वापस लेने के बारे में जानकर मैं आश्चर्यचकित रह गई कि, ये क्या हो गया? ऐसा नहीं होना चाहिए था. इस घटनाक्रम की कोई जरूरत नहीं थी, क्योंकि दीवार पर लिखा हुआ है कि इंदौर में BJP को कोई हरा नहीं सकता.’
Madhya Pradesh: सुमित्रा महाजन का तंज कहा कांग्रेस ने अपनी पार्टी से किया धोखा
सुमित्रा महाजन ने आगे कहा, ‘‘कांग्रेस उम्मीदवार (बम) को ऐन चुनावों में ऐसा नहीं करना चाहिए था. उसने एक तरह से अपनी पार्टी से भी धोखा किया, लेकिन मैं ऐसे शब्दों का इस्तेमाल क्यों करूं? इसके बाद महाजन ने दावा किया कि बम के कांग्रेस को झटका देकर BJP में आने के घटनाक्रम के पीछे की कहानी के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.
Madhya Pradesh: सुमित्रा महाजन ने कहा उम्मीदवारों को सोच-समझकर पर्चा भरना चाहिए
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि वास्तव में क्या हुआ था. अगर ये सब हमारे लोगों ने किया है, तो गलत है. इसकी कोई जरूरत नहीं थी. अगर कांग्रेस उम्मीदवार ने अपनी मर्जी से ऐसा किया है, तो मैं उन्हें भी कहूंगी कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. फिर महाजन ने आगे कहा कि प्रमुख दलों के उम्मीदवारों को सोच-समझकर पर्चा भरना चाहिए और अगर उन्होंने नामांकन दाखिल किया है, तो उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए.
यह भी पढ़ें :- Arvinder Singh lovely Joins BJP : अरविंदर सिंह लवली समेत कई कांग्रेसी नेता BJP में हुए शामिल